Rajasthan Patrika Program: राजस्थान पत्रिका की ओर से विमल इलायची डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव से पहले डांडिया और गरबा वर्कशॉप आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतिभागियों का जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।
इस बार ये उत्सव बेहद खास होगा क्योंकि गुजरात से आए एक्सपर्ट प्रतिभागियों को मॉर्डन और पारंपरिक गरबा के नए स्टाइल और स्टेप्स सिखा रहे हैं। ट्रेनिंग वर्कशॉप 4 अक्टूबर तक चलेगी, जो जेएलएन मार्ग स्थित जेनपेक्ट के सामने मैरिज पैराडाईज में आयोजित की जा रही है।
ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन
वर्कशॉप के लिए ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के समय दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928015903 पर संपर्क किया जा सकता है।
गुजरात से आए हैं एक्सपर्ट
डांडिया महोत्सव पावर्ड बॉय केजीके रियलिटी है। लाइफस्टाइल पार्टनर सूर्यवंशी ज्वैलर्स है। हॉस्पिटिलिटी पार्टनर रॉयल लक्ष्मी पैलेस है। वर्कशॉप में सोनल परफॉर्मिंग आर्ट्स अहमदाबाद, गुजरात से आए इंटरनेशनल एक्सपर्ट अपल शाह और सोनल शाह प्रतिभागियों को दो ताली, तीन ताली, धोधियू, हुदो, डाकला, रूमाल टिमली, बैठक, पॉपटियू, चलती, मंडली, रजवाड़ी, जालवाड़ी, रास, देसी, तलवार रास, टेटूडो, ट्रेडिशनल/ एडवांस हींच, वेस्टर्न कपल स्टेप, छाऊ जम्प, बॉमाबे आदि स्टेप सिखा रहे हैं।