scriptRajasthan Paper Leak: गहलोत राज में हुई इन 8 भर्ती परीक्षाओं पर गिरी गाज, क्या SI भर्ती होगी रद्द? | Rajasthan paper leak 8 out of 18 competitive exams cancelled, now turn of SI recruitment exam | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Paper Leak: गहलोत राज में हुई इन 8 भर्ती परीक्षाओं पर गिरी गाज, क्या SI भर्ती होगी रद्द?

SI Paper Leak: एसओजी वर्तमान में 18 प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी और विभिन्न तरीकों से नकल करने के मामलों की जांच कर रही है। इनमें से ये परीक्षाएं रद्द हो चुकी है।

जयपुरOct 30, 2024 / 08:29 am

Anil Prajapat

Rajasthan paper leak
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) वर्तमान में 18 प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी और विभिन्न तरीकों से नकल करने के मामलों की जांच कर रही है। गौर करने वाली बात है कि वर्ष 2021 में हुई 6 प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे अधिक पेपर माफिया गिरोह ने सेंध लगाई। वहीं, वर्ष 2018 से 2023 तक 14 प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी और विभिन्न तरीकों से नकल करने के मामले सामने आए।
यह भी गौर करने वाली बात है कि पेपर लीक माफिया के कारण गत छह वर्ष में 8 प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा। अब एसआइ भर्ती 2021 परीक्षा रद्द करने का मामला सरकार के पास विचाराधीन है। एसओजी एसआइ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने, डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने और ब्लूटूथ व परीक्षा सेंटर में ही नकल करवाए जाने की रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है। इस मामले में कई थानेदार फरार है और गिरोह के कई लोग अब भी फरार हैं।
Rajasthan paper leak

अनुसंधान अधिकारियों की कमी

एसओजी सूत्रों की माने तो पेपर लीक, हमी अभ्यर्थी और विभिन्न तरीकों से परीक्षा में नकल करने के मामले सामने आ चुके। जबकि बड़ी संख्या में शिकायतें भी आ रही हैं। जितने मामले और शिकायतें हैं, उसके मुताबिक एसओजी के पास अनुसंधान अधिकारी और जांच करने को पुलिसकर्मी नहीं है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Paper Leak: गहलोत राज में हुई इन 8 भर्ती परीक्षाओं पर गिरी गाज, क्या SI भर्ती होगी रद्द?

ट्रेंडिंग वीडियो