यह भी गौर करने वाली बात है कि पेपर लीक माफिया के कारण गत छह वर्ष में 8 प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा। अब एसआइ भर्ती 2021 परीक्षा रद्द करने का मामला सरकार के पास विचाराधीन है। एसओजी एसआइ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने, डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने और ब्लूटूथ व परीक्षा सेंटर में ही नकल करवाए जाने की रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है। इस मामले में कई थानेदार फरार है और गिरोह के कई लोग अब भी फरार हैं।
अनुसंधान अधिकारियों की कमी
एसओजी सूत्रों की माने तो पेपर लीक, हमी अभ्यर्थी और विभिन्न तरीकों से परीक्षा में नकल करने के मामले सामने आ चुके। जबकि बड़ी संख्या में शिकायतें भी आ रही हैं। जितने मामले और शिकायतें हैं, उसके मुताबिक एसओजी के पास अनुसंधान अधिकारी और जांच करने को पुलिसकर्मी नहीं है।