खास-खास
ये आरक्षित दरें 80 फीट चौड़ाई वाली सड़कों तक लागू रहेंगी। 80 और 100 फीट तक चौड़ी सड़कों के लिए 10 प्रतिशत अधिक आरक्षित दर और 100 फीट से अधिक चौड़ाई वाली सड़क पर 15 फीसदी अधिक आरक्षित दर देनी होगी।कहां कितनी बढ़ोतरी
जयपुर के रामबाग सर्कल से टोंक रोड रेलवे ओवर ब्रिज, लालकोठी योजना, नेहरू पैलेस, सहकार मार्ग, जेएलएन मार्ग, मुख्य टोंक रोड, अजमेर रोड आदि जगहों पर आरक्षित दर 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार प्रतिवर्ग मीटर की गई है। रामबाग सर्कल से 22 गोदाम, एयरपोर्ट एन्क्लेव, एयरपोर्ट प्लाजा आदि जगहों पर 30 हजार प्रति वर्ग मीटर की गई है।यहां भी हुआ बदलाव
पहले-अबबस्सी 8,000- 10,500
चौमूं 8,000- 10,500
कानोता 6,000- 8,000
चौंप 6,000- 8,000
नॉलेज सिटी नार्थ 6,000- 8,000