scriptLPG Cylinder Price: लगातार 5वें महीने महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अपने शहर के नया रेट | LPG Cylinder Price: Commercial gas cylinder became expensive for 5th consecutive month, know new rate of your city | Patrika News
राष्ट्रीय

LPG Cylinder Price: लगातार 5वें महीने महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अपने शहर के नया रेट

LPG Cylinder Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है। कंपनियों ने देश की राजधानी दिल्ली सहित तमाम शहरों में एलपीजी सिलेडर की नई कीमत जारी कर दी है।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 11:32 am

Shaitan Prajapat

LPG Cylinder Price: साल का आखरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है। दिसंबर की पहली तारीख को ही आम लोगों को फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है। कंपनियों ने देश की राजधानी दिल्ली सहित तमाम शहरों में एलपीजी सिलेडर की नई कीमत जारी कर दी है। कंपनी ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपए बढ़ाए है। इससे पहले नवंबर की पहली तारीख को भी यह सिलेंडर महंगा किया था। राहत की बात यह है कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लगातार 5वें महीने बढ़ी कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है। लगातार 5वें महीने यह सिलेंडर महंगा हुआ है। इस बार 16.50 रुपये का इजाफा किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1818.50 रुपये हो गई है। हालांकि घरों में उपयोग होने वाले 14 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

Rules Change: आज से बदल गए OTP और Credit Card से जुड़े ये नियम, हर जेब पर दिखेगा असर!


जानिए महानगरों की नई कीमत

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दिसंबर की पहली तारीख से लागू हो गई है। दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1818.50 रुपये का हो गया है। पहले इसकी कीमत 1802 रुपये थी। ये कॉमर्शियल सिलेंडर कोलकाता में अब 1927 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले 1911.50 रुपये का बिक रहा था। मुंबई की बात करें तो यह 1754.50 रुपये से बढ़कर 1771 रुपये हो गई है। इसके अलावा चेन्नई में अब तक ये सिलेंडर 1964.50 रुपये का था, जो कि अब 1980.50 रुपये में बिक रहा है।

घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत स्थिर

14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बीते कुछ महीनों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बार ​फिर इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं। एक अगस्त 2024 वाली कीमत में ही मिल रहा है। यह सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये में बिक रहा है।

Hindi News / National News / LPG Cylinder Price: लगातार 5वें महीने महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अपने शहर के नया रेट

ट्रेंडिंग वीडियो