scriptSwapna Shastra: ऐसे सपने आपको भी दिखते हैं, तो हो जाएं सावधान, पड़ सकता है बुरा प्रभाव | if you also see dreams, be careful then bad effect of astro tips Swapna Sastra in hindi | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Swapna Shastra: ऐसे सपने आपको भी दिखते हैं, तो हो जाएं सावधान, पड़ सकता है बुरा प्रभाव

Swapna Shastra क्या आपको भी दिखते हैं ऐसे सपने, अगर हां तो हो जाएं सावधान नहीं तो पड़ सकता है बुरा प्रभाव आइए जानते हैं..

जयपुरDec 01, 2024 / 11:17 am

Diksha Sharma

Swapna Shastra

Swapna Shastra

Swapna Shastra: स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार, हर सपने का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है। कहा जाता है सपने हमें भविष्‍य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। साथ ही उनसे सचेत भी करते हैं। तो आइए जानते हैं स्‍वप्‍न शास्‍त्र से जुड़े कुछ नियम..

स्‍वप्‍न शास्‍त्र (Swapna Shastra)

हिंदू धर्म में कई शास्त्रों में से एक स्‍वप्‍न शास्त्र है जिसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। स्‍वप्‍न शास्त्र के जरिए व्यक्ति सपने का अर्थ जान सकता है। आपने सपने में क्या देखा? उस सपने का क्या मतलब है? सपने में दिखने वाली चीज से भविष्य में समय अच्छा रहेगा या बुरा आदि का पता किया जा सकता है। सरल भाषा में कहें तो आप सपने के माध्यम से भविष्य में मिलने वाले शुभ लाभ या अशुभ प्रभाव का पता कर सकते हैं। आइए जानते हैं सपने आते हैं, तो इनका क्या प्रभाव पड़ेगा।

सपने में छिपकली का बच्चा दिखना (Seeing a baby lizard in the dream)

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार, अगर आपको सपने में छिपकली का बच्‍चा दिखाई देता है, तो यह अशुभ संकेत है। इस सपने का मतलब है कि आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। ऐसे में आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
यह भी पढ़ेः ऑफिस में अपनाएं ये वास्तु नियम, तेजी से चढ़ेंगे तरक्की की सीढ़ियां

दो छिपकलियों को लड़ते हुए देखना (watching two lizards fight)

अगर आपने स्‍वप्‍न में दो छिपकलियों को लड़ते हुए देखा है, तो सावधान हो जाएं। कहा जाता है कि अगर ऐसा हो तो आपको जीवन में कई सारी बाधाओं का एक साथ सामना करना पड़ सकता है।

डूबता हुआ सूरज (setting sun)

स्‍वप्‍न शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने सपने में डूबता हुआ सूरज या फिर गंदा पानी देखते हैं, तो यह अशुभ माना जाता है। साथ ही सपने में कोई नदी, तालाब या समुद्र देखना भी बहुत ही अशुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ेः किचन से जुड़े ये 9 वास्तु टिप्स, खुशियों को देते हैं बुलावा

खुद को पाताल लोक में देखना (See yourself in hell)

यदि आप खुद को सपने में पाताल लोक में देखते हैं, तो स्‍वप्‍न शास्त्र के अनुसार, यह मुसीबत का संकेत हो सकता है। इसके अलावा कोई दुर्घटना देखना भी कठिनाई आने का संकेत होता है। वहीं अगर आप सपने में खुद को घोड़े से गिरते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके करियर में आने वाली परेशानियों का संकेत हो सकता है।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Swapna Shastra: ऐसे सपने आपको भी दिखते हैं, तो हो जाएं सावधान, पड़ सकता है बुरा प्रभाव

ट्रेंडिंग वीडियो