Jaipur News : ईडब्ल्यूएस आरक्षण मंच के तत्वावधान में रविवार को शहीद स्मारक पर धरना दिया गया। इस मौके पर ईडब्ल्यूएस वर्ग के कार्मिकों के लिए पदोन्नति में आरक्षण लागू करने और विवाहित महिलाओं के ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र में पिता की आय हटाने सहित नौ मांगे वक्ताओं ने सरकार के समक्ष रखी। साथ ही ईडब्ल्यूएस वर्ग के उत्थान की भी मांग की।
ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य व अन्य सामान्य वर्ग के सैकड़ों लोग जुटे
धरने के दौरान ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य व अन्य सामान्य वर्ग के सैकड़ों लोग जुटे। मंच के संयोजक सुनील उदेईया ने कहा कि 2019 में केन्द्र सरकार ने ईडब्ल्यूएस वर्ग को दस प्रतिशत आरक्षण दिया, लेकिन पांच साल में एक भी संशोधन और सरलीकरण नहीं करने से इस वर्ग के युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाया। केंद्र और राज्य सरकार को इनकी शिक्षा और विकास के लिए भी योजनाएं बनानी चाहिए। अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि मांगों पर शीघ्र सुनवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरने को परशुराम सेना, सर्वशक्ति मित्र मंडल, कायस्थ कल्याणकारी सभा, अपराजिता फाउंडेशन व भारतीय हिंदू सेना सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के ओएसडी को ज्ञापन सौंपा।