scriptराजस्थान में नई टाउनशिप में बच्चों के लिए खेल मैदान अनिवार्य, नहीं तो सरकार नहीं देगी मंजूरी | Rajasthan New Townships Children Playgrounds are Mandatory otherwise Government will not Give Approval | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में नई टाउनशिप में बच्चों के लिए खेल मैदान अनिवार्य, नहीं तो सरकार नहीं देगी मंजूरी

Rajasthan New Townships : राजस्थान सरकार ने नई टाउनशिप नीति का ड्राफ्ट जारी किया है। जिसमें प्रावधान किया गया है कि नई टाउनशिप में बच्चों के लिए खेल मैदान अनिवार्य है। नहीं तो टाउनशिप को मंजूरी नहीं मिलेगी।

जयपुरJun 28, 2024 / 05:05 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan New Townships Children Playgrounds are Mandatory otherwise Government will not Give Approval

राजस्थान में नई टाउनशिप में बच्चों के लिए खेल मैदान अनिवार्य

Rajasthan New Townships : राजस्थान के शहरों में अब हरियाणा की तर्ज पर फेज वाइज डवलपमेंट ही होगा। यानि शहर के चिह्नित इलाकों में ही टाउनशिप लाई जा सकेगी। इस क्षेत्र के 75 प्रतिशत एरिया का ले आउट प्लान मंजूर होने के बाद ही अगले क्षेत्र टाउनशिप डवलपमेंट के लिए खोला जाएगा। यानि, बेतरतीब टाउनशिप बसाने की अनुमति नहीं होगी। 2 हेक्टेयर से ज्यादा बड़ी टाउनशिप में खेल के मैदान के लिए कम से कम 3 प्रतिशत जगह छोड़ना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार ने नई टाउनशिप नीति का ड्राफ्ट जारी किया है, जिसमें यह प्रावधान किए गए हैं।

ड्राफ्ट पर आमजन से मांगे सुझाव

ड्राफ्ट पर आमजन से सुझाव मांगे गए हैं। जयपुर में न्यूनतम 40 हेक्टेयर, अजमेर बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, शाहजहांपुर-नीमराणा- बहरोड़, भिवाड़ी, अलवर व भीलवाड़ा में 20 हेक्टेयर जमीन पर इंटीग्रेटेड टाउनशिप लाने की अनुमति होगी। अन्य शहरों में न्यूनतम 10 हेक्टेयर की बाध्यता प्रस्तावित की गई है।
Rajasthan New Townships
राजस्थान में नई टाउनशिप
यह भी पढ़ें –

आयुर्वेद चिकित्सा के दीवाने हुए विदेशी, जयपुर में 17 देशों के छात्र कर रहे BAMS की पढ़ाई

यूडीएच मंत्री के निर्देशन में होगी कमेटी

नई टाउनशिप नीति के तहत नगरीय विकास मंत्री की अध्यक्षता में इंप्लीमेंटेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन होगा। यह कमेटी टाउनशिप नीति के क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग और समीक्षा को लेकर बड़े फैसले ले सकेगी। कमेटी में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग, ऊर्जा विभाग और जल संसाधन विभाग के सचिव शामिल होंगे। साथ ही डवलपर एसोसिएशन के दो प्रतिनिधि को भी लिया जाएगा।
Rajasthan New Townships
राजस्थान में नई टाउनशिप
यह भी पढ़ें –

href="https://www.patrika.com/jaipur-news/hanuman-beniwal-why-did-ask-for-help-from-railways-after-knowing-this-people-started-praising-on-social-media-18801418" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jaipur-news/hanuman-beniwal-why-did-ask-for-help-from-railways-after-knowing-this-people-started-praising-on-social-media-18801418" target="_blank" rel="noopener">हनुमान बेनीवाल ने रेलवे से देर रात क्यों मांगी थी मदद, जानने के बाद सोशल मीडिया पर होने लगी वाह-वाह

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में नई टाउनशिप में बच्चों के लिए खेल मैदान अनिवार्य, नहीं तो सरकार नहीं देगी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो