गौरतलब है कि
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में RAS अधिवेशन में नए जिले बनाने को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाने साधते हुए कहा था कि ‘एक जिले पर कितना पैसा खर्च होता है, कितने संसाधन चाहिए उस पर चिंतन तो करना चाहिए था। बिना सोचे-समझे जिलों का फैसला लिया गया था।’
सरकार की खुद की पॉलिसी होनी चाहिए- गहलोत
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘सरकार की खुद की पॉलिसी होनी चाहिए कि किस तरह जिलों को मैनेज करते हैं। छोटा या बड़ा जिला हो इससे क्या फर्क पड़ता है। हरियाणा में हर 40 किमी पर नया जिला है। हमारी सरकार में छोटे जिले बनाने का प्रयोग किया गया था। अभी और जिले बनाए जाने चाहिए।’