यूनुस-जुबेर ने ली संस्कृत में शपथ
डीडवाना विधानसभा सीट से इस बार बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे यूनुस खान ने संस्कृत भाषा में शपथ लेकर सभी को चौका दिया। इसी तरह से अलवर के रामगढ़ से जीतकर आये कांग्रेस विधायक जुबेर खान ने भी संस्कृत में शपथ ग्रहण की।
ये भी पढ़ें : कोई गदा लेकर, तो कोई ट्रेक्टर में बैठ पहुंचा विधानसभा, ऐसे अनूठे अंदाज़ से हुई नए विधायकों की एन्ट्री
विधानसभा इतिहास में पहली बार ऐसा
राजस्थान विधानसभा के इतिहास में संभवतः ये पहली बार था जब किसी अल्पसंख्यक विधायक ने संस्कृत भाषा में अपने पद पर शपथ ली हो। यही कारण रहा यूनुस और जुबेर के इस अंदाज़ को सदन में मौजूद अन्य विधायकों ने अपनी मेज़ थपथपाकर सराहा।
ये भी पढ़ें : गहलोत-पायलट समेत कांग्रेस विधायकों ने क्यों बांधी काली पट्टी? जानें बड़ी वजह
इन विधायकों ने भी संस्कृत में शपथ
संस्कृत भाषा में शपथ लेने वाले विधायकों की संख्या इस बार अच्छी खासी रही।
– महंत प्रतापपुरी – पोकरण
– गोपाल शर्मा – सिविल लाइंस, जयपुर
– पब्बाराम बिश्नोई – फलौदी
– वासुदेव देवनानी, अजमेर उत्तर
– उदयलाल भडाना – मांडल
– नौक्षम चौधरी – कामां
– बाल मुकुंद आचार्य – हवामहल, जयपुर
– बाबू सिंह राठौड़, शेरगढ़
– छगन सिंह राजपुरोहित – आहोर
– जोगेश्वर गर्ग – जालोर
– कैलाश चंद्र मीणा – गढ़ी
– जेठानंद व्यास – बीकानेर पश्चिम
– जोराराम कुमावत – सुमेरपुर
– दीप्ति किरण माहेश्वरी – राजसमंद