उधर, हाड़ौती अंचल में बीते दो दिन से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। इसके चलते कई नदियां उफान पर हैं। कई मार्ग अवरुद्ध हैं। हैं। खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग पर आवागमन बंद रहा। फिलहाल कोटा श्योपुर मार्ग बंद है। 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के हिंडोली क्षेत्र में 220 मिमी दर्ज की गई। वहीं, बीकानेर के कोलायत में 172 मिमी, भीलवाड़ा में 101, बूंदी में 106, केशवरायपाटन में 82 मिमी,
जयपुर में 54.9, सीकर में 50 मिमी बारिश हुई।
17 से 22 अगस्त खुलेगी धूप
मौसम विभाग ने 17 अगस्त से राज्य में भारी बारिश का दौर थमने की प्रबल संभावना है। 17 से 22 अगस्त के दौरान अधिकांश भागों में आसमान खुलने व धूप निकलने की प्रबल संभावना जाहिर की है। वहीं, जैसलमेर और बाड़मेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत अगले 120 मिनट में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।