सितंबर के बाद आ सकता है पेयजल आपूर्ति पर संकट
बीसलपुर बांध से जयपुर, टोंक और अजमेर को पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिदिन 950 एमएलडी और प्रतिमाह 1 टीएमसी पानी लिया जा रहा है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बांध से सितंबर तक तीनों जिलों में जलापूर्ति के लिए पर्याप्त पानी है। लेकिन तय समय पर मानसून सक्रिय नहीं हुआ और बांध में पानी की पर्याप्त पानी की आवक नही हुई तो इन जिलों में पेयजल सप्लाई पर संकट आ सकता है।
अभी बीसलपुर बांध की तस्वीर
कुल भराव क्षमता315.30 आरएल मीटर
वर्तमान में पानी की उपलब्धता-309.54 आरएल मीटर
पिछले वर्ष 1 जून को पानी-310.24 आरएल मीटर
इस वर्ष 1 जून को पानी309.24 आरएल मीटर