scriptRajasthan Lok Sabha Election 2024 Live : राजस्थान में 5 बजे तक 50.27 फीसद मतदान | Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live: 50.27 percent voting in Rajasthan till 5 pm | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live : राजस्थान में 5 बजे तक 50.27 फीसद मतदान

Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए।

जयपुरApr 19, 2024 / 07:02 pm

Anil Prajapat

Lok Sabha Election 2024 : जयपुर। राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 6 बजे मतदान खत्म हुआ। शाम पांच बजे तक 50.27 फीसद मतदान हुआ। हालांकि, कई जगह ईवीएम में खराबी के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। जिस पर गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। वहीं, धौलपुर के बाड़ी में बि​जली चले जाने पर ग्रामीणों ने हंगामा हुआ।
पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। वोटिंग को लेकर सुबह से ही वोटर्स में खास उत्साह देखने को मिला। अधिकतर बूथों पर सुबह से ही वोटर्स की लंबी-लंबी कतारे दिखी। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से भी बूथों पर खास इंतजाम किए गए।
यह भी पढ़ें

जयपुर ग्रामीण में 5 जगह EVM खराब, गलत बूथ पर वोट डालने पहुंचे BJP विधायक

लाइव अपडेट्स

5.00 PM : शाम 5 बजे तक अलवर में 53.31%, सीकर 48.85% मतदान, नागौर में 49.64%, भरतपुर में 45.48%, बीकानेर में 48.87%, झुंझुनूं में 44.97%,दौसा में 45.63, श्रीगंगानगर में 60.29,जयपुर में 56.57%, जयपुर ग्रामीण में 48.67% मतदान हुआ है।
1.45 PM : दोपहर 1 बजे तक अलवर में 36.02, भरतपुर में 31.15, बीकानेर में 32.19, चूरू में 37.38, दौसा में 31.33, श्रीगंगानगर में 40.72, जयपुर में 39.35, जयपुर ग्रामीण में 32.54, झुंझुनूं में 29.04, करौली-धौलपुर में 28.32, नागौर में 33.86 और सीकर में 31.66 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
1.40 PM : दोपहर 1 बजे तक 12 सीटों पर 33.73 प्रतिशत मतदान हुआ है।

1.10 PM : धौलपुर के गुजर्रा मतदान कला में अभी तक मतदान शुरु नहीं हुआ है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी समझाइश में जुटे हुए है। जिला कलेक्टर श्रीनिधी बीटी ने भी फोन पर ग्रामीणो से चर्चा की। लेकिन, अभी तक सहमति नहीं बन पाई है।
12.45 PM : भरतपुर के खेरिया बिल्लोज गांव में करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मतदान शुरू हुआ। यहां के ग्रामीणों ने शराब के ठेके को हटवाने की मांग को मतदान का बहिष्कार किया था। लेकिन, अब प्रशासन की समझाइश के बाद वोटिंग शुरू हो गई है।
11.35 AM : सुबह 7 से 11 बजे तक श्रीगंगानगर में 27.70, बीकानेर में 21.50, चूरू में 24.56, झुंझूनूं में 18.91, सीकर में 20.97, जयपुर ग्रामीण में 22.02, जयपुर में 26.48, अलवर में 24.58, भरतपुर में 20.93, करौली-धौलपुर में 18.74, दौसा में 20.88 और नागौर में 22.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
11.20 AM : 11 बजे तक जयपुर शहर में 26.48 और जयपुर ग्रामीण में 22.02 प्रतिशत मतदान हुआ।

11.18 AM : राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 22.51 फीसदी वोटिंग। सबसे ज्यादा गंगानगर में 27.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
11.15 AM : जमवारामगढ़ विधायक महिंद्र पाल मीणा ने पत्नी के साथ मतदान किया। इसके बाद दोनों ने सेल्फी भी खिंचवाई।

11.00 AM : कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने जयपुर में सी स्कीम स्थित रेजिडेंसी स्कूल में मतदान किया।
10.40 AM : नागौर सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव बरणगांव में पत्नी के साथ मतदान किया।

10.35 AM : अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मतदान किया।
10.30 AM : श्रीगंगानगर में रायसिंहनगर के गांव 22NP और 38NP में रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। सुबह 10 बजे तक बूथ पर केवल 3 ही वोट डाले गए हैं। सूचना पर रेलवे अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पिछले 2 घंटे से ग्रामीणों के साथ अधिकारियों की समझाइश चल रही है। हालांकि, ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए है।
10.15 AM : बीकानेर के नोखा के दासनू गांव में डामरीकरण सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद करीब 2 घंटे की देरी से यहां पर वोटिंग शुरू हुई।
10.10 AM : जयपुर के बस्सी में पालावाला जाटान के ग्रामीणों ने 9वीं बार चुनाव का बहिष्कार किया है। यहां से सुबह से कोई भी वोटर्स वोट डालने के लिए नहीं पहुंचा है। दरअसल, बस्सी से तुंगा में परिसीमन के बाद से पालावाला जाटान गांव के लोग नाराज है।
10.06 AM : राज्यपाल कलराज मिश्र ने पत्नी के साथ मतदान के बाद मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।

10.06 AM : राज्यपाल कलराज मिश्र सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी बालिका स्कूल में वोट डाला।
10.04 AM : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने वोट डालने के बाद कहा कि मंजू शर्मा भारी मतों से जीतेंगी। क्योंकि राजधानी जयपुर का विकास बहुत जरूरी है।

10.02 AM : जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने गणगौरी बाजार स्थित मतदान केंद्र पर वोट दिया।
10.01 AM : धौलपुर में एक मतदान केंद्र के बाहर कुत्ते का आंतक देखने को मिला। वोट डालने आए तीन मतदाताओं को कुत्ते ने काट लिया।

9.55 AM : बीकानेर के गंगाशहर में एक मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस के बूथ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
9.50 AM : सुबह 7 से 9 बजे तक श्रीगंगानगर में 14.14, बीकानेर में 10.00, चूरू में 11.50, झुंझूनूं में 8.83, सीकर में 9.69, जयपुर ग्रामीण में 10.94, जयपुर में 11.10, अलवर में 12.03, भरतपुर में 9.85, करौली-धौलपुर में 9.71, दौसा में 9.70 और नागौर में 10.34 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
9.45 AM : राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर दो घंटे में कुल 10.67 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

9.40 AM : भरतपुर के एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने पर भड़के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। एक घंटे बाद दूसरी ईवीएम मंगवाकर वोटिंग शुरू कराई गई। इस दौरान दर्जनों लोग तो बिना वोट दिए ही चले गए।
9.25 AM : धौलपुर में बाड़ी के बछेडियापुरा में मतदान बूथ पर बिजली नहीं होने के चलते मतदान रूका। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों हंगामा शुरू कर दिया। विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने गांव में पहुंचकर समझाइश की। जिसके बाद अब सुचारू रूप से मतदान चल रहा है।
9.20 AM : अलवर के किशनगढ़बास में मॉक पोल के बाद 7 ईवीएम मशीन में खराबी के कारण मतदान में देरी हुई।

9.15 AM : नागौर में चैनार स्थित अटल सेवा केंद्र में कोमल टाक निवासी जगावता ने विवाह संपन्न होने के तुरंत बाद ससुराल जाने से पहले अपने पति नितिन सोलंकी के साथ आकर मतदान किया।
9.01 AM : हनुमानगढ़ जंक्शन में पीली चक्की के निकट सामुदायिक केंद्र स्थित बूथ संख्या 86 पर ईवीएम खराब होने के कारण करीब एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।

8.50 AM : गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान अनूपगढ़ में मतदान किया।
8.45 AM : अलूदा मतदान बूथ 49 पर विधायक विक्रम बंशीवाल ने मतदाताओं के साथ लाईन में लगकर मतदान किया।

8.27 AM : दौसा विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीना ने वाणिज्य कर कार्यालय बूथ पर मतदान किया।
8.25 AM : सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के जगतपुरा स्थित नवोदय गर्ल्स टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पर बने बूथ पर मतदान किया। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने लोगों से वोट देने की अपील की।
7.22 AM : जयपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने गांधी नगर स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला।

7.20 AM : जयपुर में हाथोज ग्राम पंचायत पर वोट डालने पहुंचे हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य गलत पोलिंग बूथ पर पहुंच गए। वे करीब 10 मिनट तक लाइन में लगे रहे। हालांकि, बाद में वे सही पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला।
7.18 AM : जयपुर ग्रामी‍ण के जमवारामगढ़ विधानसभा में सुबह सात बजे मॉक पोल के बाद मतदान शुरू । लेकिन, मॉक पोल के दौरान बूथ संख्या 137 राजपुरवास ताला, बूथ संख्या 26 रामनगर व बूथ संख्या 95 भावनी में ईवीएम में खराबी आई। तीनों जगह मशीन बदलकर मतदान शुरू करवाया गया।
7.17 AM : विराटनगर लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू। विधानसभा के बूथ संख्या 1, 96,101,163 व 212 पर मॉक पोल के दौरान मशीन खराब हुई।

7.15 AM : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने गांधी नगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के मतदान केंद्र में वोट डाला।
7.08 AM : आमेर के कंवरपुरा बूथ 252 पर वोटिंग मशीन खराब होने से देर से वोटिंग शुरू हुई।

7.03 AM : जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के सिंवार में सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 200 व 201 पर मतदान शुरू होने से पहले ही मशीन खराब निकली। 18 मिनट की देरी होने से मतदाताओं में रोष देखने को मिला।
7.01 AM : निर्वाचन विभाग की ओर से पहली बार मतदान करने वालों के लिए युवाओं के सेल्फी स्टैंड लगाया गया है।

Lok Sabha Election Live

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live : राजस्थान में 5 बजे तक 50.27 फीसद मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो