scriptझुंझुनूं में कोलिहान खदान हादसे में CM भजनलाल का झलका दुख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश; पायलट भी बोले… | rajasthan JHUNJHUNU Kolihan mine accident CM BHAJANLAL SHARMA SACHIN PILOT | Patrika News
जयपुर

झुंझुनूं में कोलिहान खदान हादसे में CM भजनलाल का झलका दुख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश; पायलट भी बोले…

झुंझुनूं जिले में एक खदान में लोगों के फंसने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। साथ ही पायलट ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है।

जयपुरMay 15, 2024 / 08:55 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक खदान में लोगों के फंसने की खबर ने सबको विचलित करके रखा दिया। हालांकि अब वहां से खुश करने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार देर फंसे सभी 15 लोगों अफसरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही देर रात पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था।
बता दें मंगलवार रात खदान में निरीक्षण चल रहा था। तभी रात 8:10 बजे 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी। इस हादसे में कोलकाता की विजिलेंस टीम व खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन के अधिकारी सहित 15 लोग खदान में फंस गए थे। जिन्हें बाहर निकालने के लिए 12 घंटे से रेस्क्यू चल रहा है।

सीएम भजनलाल ने दिए दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं’।
यह भी पढ़ें

आज से स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू, प्रशासन ने हीटवेव के चलते लिया ये फैसला

पायलट ने भी जताया दुख

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की खबर चिंताजनक है। इस खदान में कई कर्मचारियों के फंसे होने की भी खबर है। मैं सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि बचाव एवं राहत कार्यों को शीघ्रता से किया जाए ताकि खदान में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकाला जा सके। लिफ्ट में मौजूद सभी लोगों की कुशलता की मैं कामना करता हूं’।

Hindi News / Jaipur / झुंझुनूं में कोलिहान खदान हादसे में CM भजनलाल का झलका दुख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश; पायलट भी बोले…

ट्रेंडिंग वीडियो