जयपुर

किसान आंदोलन से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित, रेलवे ने 14 ट्रेनें की रद्द, कुछ हैं आंशिक रद्द

Indian Railway : उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनें तीन दिन तक प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने कड़ा कदम उठाते हुए 14 ट्रेनें जहां रद्द कर दी है वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। देखें लिस्ट।

जयपुरMay 13, 2024 / 06:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

रेलवे ने कड़ा कदम उठाते हुए 14 ट्रेनें रद्द कर दी

Indian Railway

Indian Railway : उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेनें तीन दिन तक प्रभावित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों को 14 से 16 मई तक रद्द कर दिया गया। इनमें ट्रेन संख्या 04571 भिवानी-धुरी रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04572 धुरी-सिरसा रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी रेलसेवा, ट्रेन संख्या 04575 हिसार-लुधियाना, ट्रेन संख्या 04576 लुधियाना-हिसार, ट्रेन संख्या 04743 हिसार-लुधियाना, ट्रेन संख्या 04744 लुधियाना-चूरू, ट्रेन संख्या 04746 लुधियाना-हिसार, ट्रेन संख्या 04745 चूरू-लुधियाना एवं ट्रेन संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना रेलसेवा 14 से 16 मई तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

हिसार-अमृतसर रेलसेवा तीन दिन रहेगी रद्द

शशि किरण ने बताया कि इसी तरह ट्रेन संख्या 14653 हिसार-अमृतसर रेलसेवा 15 से 17 मई तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14654 अमृतसर-हिसार रेलसेवा एवं ट्रेन संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, ट्रेन संख्या 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेल सेवा 14 से 16 मई तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें –

कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन विभाग ने उठाया सख्त कदम, मदन दिलावर को जारी की चेतावनी

बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन सिर्फ दिल्ली तक चलेगी

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके अलावा श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा 14 से 16 मई तक बठिण्डा तक संचालित की जाएगी और यह रेलसेवा बठिण्डा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 14 से 16 मई तक अंबाला के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी और यह रेलसेवा अंबाला -बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा 14 से 16 मई तक दिल्ली तक संचालित की जाएगी और यह रेलसेवा दिल्ली-जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

जम्मू तवी-बाड़मेर ट्रेन जम्मू तवी नहीं दिल्ली से चलेगी

इसी तरह ट्रेन संख्या 14662 जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा 14 से 16 मई तक जम्मू तवी के स्थान पर दिल्ली से संचालित की जाएगी और यह रेलसेवा जम्मूतवी-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा 14 से 16 मई तक बठिंडा तक संचालित होगी और यह रेलसेवा बठिंडा-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। अंबाला से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 15 से 17 मई तक बठिंडा से संचालित होगी और यह रेलसेवा अंबाला-बठिण्डा के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

ऋषिकेश-बाडमेर ट्रेन बठिंडा से होगी संचालित

ट्रेन संख्या 14887 ऋषिकेश-बाडमेर 14 से 16 मई तक ऋषिकेश के स्थान पर बठिंडा से संचालित की जाएगी और यह रेलसेवा ऋषिकेश-बंठिडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। बाडमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14888 बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा 14 से 16 मई तक बठिंडा तक संचालित होगी और यह रेलसेवा बंठिडा-ऋषिकेश के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके अलावा अजमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12413 अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा 14 से 16 मई तक परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी। इसी तरह जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12414 जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा 14 से 16 मई तक परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित होगी।
यह भी पढ़ें –

Good News : बांसवाड़ा सहित राजस्थान के 20 जिलों में खुलेंगे नए छात्रावास, सर्वे शुरू

Hindi News / Jaipur / किसान आंदोलन से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित, रेलवे ने 14 ट्रेनें की रद्द, कुछ हैं आंशिक रद्द

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.