scriptजयपुर मेट्रो विस्तार पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले, ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के बाद बनेगी DPR | Rajasthan Jaipur Metro Expansion Minister Jhabar Singh Kharra said Traffic Transport Consultant Appointment than DPR Prepared | Patrika News
जयपुर

जयपुर मेट्रो विस्तार पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले, ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के बाद बनेगी DPR

Jaipur Metro Expansion : जयपुर शहर में मेट्रो विस्तार कब होगा? विधानसभा सदन में इस सवाल का जवाब देते हुए नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा मेट्रो विस्तार के लिए ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी।

जयपुरJul 12, 2024 / 06:44 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Jaipur Metro Expansion Minister Jhabar Singh Kharra said Traffic Transport Consultant Appointment than DPR Prepared

जयपुर मेट्रो विस्तार पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले, ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के बाद बनेगी डीपीआर

Jaipur Metro Expansion : नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि जयपुर शहर में मेट्रो विस्तार के लिए ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि संभावित मार्गों पर मेट्रो विस्तार के लिए सर्वे डीपीआर के लिए सलाहकार की नियुक्ति के लिए गत 6 जुलाई को निविदा जारी की जा चुकी है।

पूरक प्रश्नों का झाबर सिंह खर्रा ने दिया जवाब

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को भी इस डीपीआर में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan Election : राजस्थान में 86 निकायों में चुनाव प्रक्रिया रोकी गई, कलक्टरों को जारी हुए निर्देश

सम्बंधित सर्वे रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी

इससे पहले विधायक गोपाल शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि जयपुर शहर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए फेज-1 के विस्तार के लिए बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा के लिए सर्वे करवाकर डीपीआर तैयार की गई थी। अनुमोदन के पश्चात यह कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने सम्बंधित सर्वे रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी।

विस्तार के लिए सर्वे कार्य प्रस्तावित

झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि मेट्रो के दूसरे फेज के लिए सीतापुरा से अम्‍बाबाडी की डीपीआर 2020 का अपडेशन व रिविजन और लेखानुदान 2024-25 के अनुसार अम्‍बाबाडी से विद्याधर नगर तक विस्तार के लिए सर्वे कार्य प्रस्तावित है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर मेट्रो विस्तार पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले, ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के बाद बनेगी DPR

ट्रेंडिंग वीडियो