जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने बुधवार नीलामी उत्सव में 3 हजार नए आवास शामिल किए है। मंडल ये आवास 50 प्रतिशत तक की छूट पर उपलब्ध कराएगा। इनमें अधिकांश आवास जयपुर शहर की विभिन्न योजनाओं (Rajasthan Housing Board Housing scheme) में है। ये सभी आवास 19 जुलाई से बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन में उपलब्ध होंगे।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन योजना में जयपुर, भरतपुर, डूंगरपुर, भिवाडी और कोटपुतली के 2 हजार 985 नए आवासों को छूट के साथ शामिल किया गया है। इनमें से अधिकांश आवास जयपुर की विभिन्न विकसित योजनाओं में है। इनमें जयपुर शहर में 2953 आवास/फ्लैट, भरतपुर में 2, डूंगरपुर मे 3, भिवाडी में 11, कोटपुतली में 16 स्वतंत्र आवासों को छूट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। मंडल की ओर से ये आवास बाजार दरों से 2 से 3 गुना कम कीमत पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह आवास 13 वर्षों की 156 आसान मासिक किश्तों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
आयुक्त ने बताया कि मंडल की प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर 29 में स्थित प्रताप अपार्टमेंट (अल्प आय वर्ग) के 21 लाख 38 हजार रूपए कीमत के 1 बीएचके साईज के 149 फ्लैट अब 8 लाख रूपये की न्यूतनम नीलामी दर पर उपलब्ध रहेंगे। प्रताप अपार्टमेंट (उच्च आय वर्ग) के 70 लाख रूपये के 3 बीएचके साईज के फ्लैट अब मात्र 35 लाख रूपये में उपलब्ध रहेंगे।
प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर 29 में स्थित द्वारकापुरी आवासीय योजना के 9 लाख 97 हजार रूपए कीमत के 1 बीएचके साईज के 1111 फ्लैट अब 6 लाख रूपये की न्यूतनम नीलामी दर पर उपलब्ध रहेंगे। आरयूएचएस के पास स्थित गोमती अपार्टमेंट (मध्यम आय वर्ग-अ) में 38 लाख 38 हजार रूपये कीमत के 2 बीएचके साईज के 77 फ्लैट अब मात्र 25 लाख रूपये की न्यूतनम नीलामी दर पर उपलब्ध रहेंगे।