जयपुर

मकान खरीदने वालों के लिए खुश खबर, हाउसिंग बोर्ड ने लॉन्च की 27 आवासीय और एक व्यावसायिक योजना

Rajasthan Housing Board : हाउसिंग बोर्ड प्रदेश के 17 शहरों में 27 आवासीय योजना और एक व्यावसायिक योजना लेकर आया है। इनमें निजी क्षेत्र की तर्ज पर अत्याधुनिक स्वतंत्र विला और 4 बीएचके लग्जरी फलैट्स शामिल है।

जयपुरMar 01, 2023 / 01:59 pm

Girraj Sharma

मकान खरीदने वालों के लिए खुश खबर, हाउसिंग बोर्ड ने लॉन्च की 27 आवासीय और एक व्यावसायिक योजना

जयपुर। हाउसिंग बोर्ड प्रदेश के 17 शहरों में 27 आवासीय योजना और एक व्यावसायिक योजना लेकर आया है। इनमें निजी क्षेत्र की तर्ज पर अत्याधुनिक स्वतंत्र विला और 4 बीएचके लग्जरी फलैट्स शामिल है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल व आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बुधवार को इन योजनाओं को लॉन्च की। इनमें 14 जिलों के 17 शहरों में 4500 से ज्यादा फ्लैट-विलाज के लिए विभिन्न आवासीय और एक व्यावसायिक योजना शामिल हैं।
इस मौके पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल ने अपनी थीम ‘हमारा प्रयास, सबको आवास’ को मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण आवासीय योजनाओं को लॉन्च किया है। सरकार की मंशा है कि आमजन को उचित कीमत में गुणवत्तायुक्त आवास मिल सके। उन्होंने कहा कि अब मंडल के आवास नहीं बिकने की समस्या समाप्त हो गई है। जनता में आवासन मण्डल के प्रति विश्वास वापिस कायम हो गया है। अब हर योजना में तीन से पांच गुना आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों में मंडल की ओर से 14 हजार 500 अधिशेष आवासों का बेचान किया गया तथा 12 हजार 500 नए आवास आमजन को उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
जयपुर में 132 शोरूम व 1332 आवासों की योजना लॉन्च
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर में 132 शोरूम वाली ग्रीनवुड शॉपिंग आर्केड व्यावसयिक योजना लॉन्च की गई। इसके साथ ही प्रताप नगर सेक्टर 22, 23, 26 और 28 में कुल 1332 आवासों की योजना लॉन्च की गई। अरोड़ा ने बताया आवासन मंडल पहली बार निजी क्षेत्र की तर्ज पर जयपुर में अत्याधुनिक स्वतंत्र विला और 4 बीएचके लग्जरी फलैट्स की योजना लाया है, जिसमें गेटेड कम्युनिटी, लैंडस्केपिंग, क्लब हाउस, इनडोर-आउटडोर गेम्स की सुविधा, वॉक-वे, सुरक्षा, 24 घण्टे पानी बिजली का प्रबंध है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए बैंकों की ओर से 90 प्रतिशत तक बैंक लोन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
प्रतापनगर में किस योजना में कितने आवास
योजना का नाम — आवास
समृद्धि अपार्टमेंट प्रथम सेक्टर 22 — 120
समृद्धि अपार्टमेंट द्वितीय सेक्टर 22 — 39
माही अपार्टमेंट सेक्टर 23 — 325
ग्रीन वुड मेंशन विला सेक्टर 28 — 164
ग्रीन वुड आईकॉनिक सेक्टर 28 — 56
ग्रीन वुड हॉरिजॉन सेक्टर 28 — 504
एमएनआईटी फैकल्टी योजना सेक्टर 26 — 124
यह भी पढ़े : गर्मी में पानी को लेकर सताई चिंता, फील्ड अभियंताओं को सौंपी ये जिम्मेदारी

प्रदेश के किस शहर में कितने आवास
जोधपुर के बड़ली में 1090, चौपासनी में 288, अजमेर के ब्यावर में 57, उदयपुर के हिरण मगरी में 24, भीलवाड़ा के पटेल नगर 41, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, हनुमानगढ़ में 504, बूंदी के लाखेरी में 317, आबूरोड में 189, टोंक के निवाई में 77, चूरु में 10, धौलपुर में 45, भिंडर में 22, सलूंबर में 27, शाहपुरा में 83, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, डूंगरपुर में 63 एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों के लिए योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है।

Hindi News / Jaipur / मकान खरीदने वालों के लिए खुश खबर, हाउसिंग बोर्ड ने लॉन्च की 27 आवासीय और एक व्यावसायिक योजना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.