कई वाट्सऐप नंबर व टेलीग्राम पर संपर्क
एडीजी एस. सेंगाथिर ने बताया कि आरोपी जवान पाकिस्तान की महिला एजेंटों से कई वाट्सऐप नंबर और टेलीग्राम पर दो वर्ष से अधिक समय से संपर्क में था। गौरतलब है कि पाकिस्तान की पहली महिला एजेंट ने उत्तर प्रदेश के शाहजहानपुर निवासी (भारतीय छद्म नाम) गुरनूर कौर उर्फ अंकिता नाम से और दूसरी महिला एजेंट ने (भारतीय छदम नाम) निशा बनकर आरोपी जवान से संपर्क किया था।