scriptRajasthan News : 2 अक्टूबर को आवासहीन व्यक्तियों को एक साथ मिलेंगे पट्टे, जिला कलक्टर्स को दिए निर्देश | Rajasthan Homeless People will Get Leases Together on 2 October instructions Given to District Collectors | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : 2 अक्टूबर को आवासहीन व्यक्तियों को एक साथ मिलेंगे पट्टे, जिला कलक्टर्स को दिए निर्देश

Rajasthan News : खुशखबर। राजस्थान सरकार विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू श्रेणी के आवासहीन व्यक्तियों को 2 अक्टूबर को एक साथ पट्टे दिए जाएंगे। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने सभी जिला कलक्टर्स को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

जयपुरAug 30, 2024 / 07:48 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Homeless People will Get Leases Together on 2 October instructions Given to District Collectors

सीएम भजनलाल (फाइल फोटो)

Rajasthan News : खुशखबर। जल्द ही विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू श्रेणी के आवासहीन व्यक्तियों को पट्टे दिए जाएंगे। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने सभी जिला कलक्टर्स को विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू श्रेणी के आवासहीन व्यक्तियों को 2 अक्टूबर को एक साथ पट्टे दिए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इस अभियान का नियंत्रण व संचालन जिला कलक्टर करेंगे। इसकी सफल क्रियान्विति के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाए। वे ही समस्त पंचायत समितियों से समन्वय स्थापित कर दिए गए निर्देशों की पालना में सूचना एकत्रित कर विभाग को भिजवाएंगे।

निर्धारित समय सीमा आगामी 26 सितंबर तक

रवि जैन ने निर्देश दिए कि राजस्व प्राधिकारियों के यहां ग्राम पंचायतों द्वारा प्रेषित आबादी विस्तार के लंबित प्रकरणों को संबंधित प्राधिकारी से जिला कलक्टर स्वयं समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करें। इस अभियान के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही निर्धारित समय सीमा आगामी 26 सितंबर तक संपन्न कर ली जाए।
यह भी पढ़ें –

Public Holiday : राजस्थान के इन 11 जिलों के 16 नगरीय निकायों में 5 सितम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

1000 से कम आबादी वाले गांवों में 2 रुपए प्रति वर्ग मीटर दें भूखंड

पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने बताया कि भूखंडों के लिए रियायती दरों का निर्धारण राजस्थान पंचायती राज नियम के तहत किया जाए। भूखंड के लिए 1000 से कम आबादी वाले गांवों में 2 रुपए प्रति वर्ग मीटर, 1001 से 2000 की आबादी वाले गांवों में 5 रुपए एवं 2000 से अधिक आबादी वाले गांवों में 10 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर निर्धारित है। आबादी का निर्धारण 1991 की जनगणना के आधार पर किया जाएगा एवं अभियान के तहत अधिकतम 300 वर्गगज तक का ही भूखंड दिया जाएगा।

पात्र व्यक्तियों के जाति प्रमाणपत्र बनवाए जाएं

रवि जैन ने बताया कि पात्र व्यक्तियों के जाति प्रमाणपत्र भी बनवाए जाना सुनिश्चित करें ताकि इस प्रमाणपत्र के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति पट्टा आवंटन से वंचित नहीं रहे। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विभागीय स्तर पर प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। बी. डी. कृपलानी इस प्रकोष्ठ के प्रभारी होंगे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : 2 अक्टूबर को आवासहीन व्यक्तियों को एक साथ मिलेंगे पट्टे, जिला कलक्टर्स को दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो