scriptDOIT टेंडर घोटाला: हाईकोर्ट ने कहा- कैंसर की तरह फैल रहा भ्रष्टाचार; इन फाइलों को खंगालेगी ACB | rajasthan high court's harsh comment on doit tender scam directed acb to investigate | Patrika News
जयपुर

DOIT टेंडर घोटाला: हाईकोर्ट ने कहा- कैंसर की तरह फैल रहा भ्रष्टाचार; इन फाइलों को खंगालेगी ACB

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने DOIT टेंडर घोटाले पर सुनवाई करते हुए तल्ख टिप्पणी की है। कहा कि, सरकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार कैंसर की तरह फैल रहा है।

जयपुरSep 19, 2024 / 09:07 am

Nirmal Pareek

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में सरकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार कैंसर की तरह फैल रहा है, जिससे इन संस्थाओं के प्रति नागरिकों की आस्था खत्म हो रही है। राजस्थान हाईकोर्ट ने कोर्ट ने भ्रष्टाचार को विकास, ग्रोथ एवं नवाचार का दुश्मन बताया, वहीं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) में पांच साल में हुए शिकायत वाले टेंडरों की जांच कर 14 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। साथ ही, कहा कि युवाओं सहित प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आए, ताकि सरकारी व्यवस्था भ्रष्टाचार का अड्डा न पाए।
यह भी पढ़ें

आरसीए के चुनावों से पहले बढ़ा सियासी पारा, खेल संघों में नेता पुत्रों की एंट्री पर उठे सवाल

पहले सुनवाई का आदेश अब सार्वजनिक

बताते चलें कि, न्यायाधीश अशोक कुमार जैन ने डॉ. टी एन शर्मा की याचिका पर सुनवाई 14 अक्टूबर तक टालते हुए यह आदेश दिया। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर पिछले दिनों सुनवाई की, जिसका आदेश अब सार्वजनिक हुआ है। याचिका में डीओआईटी के तत्कालीन उपनिदेशक कुलदीप यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी की ओर से पेश एफआर को चुनौती दी गई है।
कोर्ट ने भ्रष्टाचार पर तल्ख टिप्पणी करते कहा कि यहां राजनीतिक या नौकरशाही का प्रभाव और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 19 के तहत मिली छूट भ्रष्ट लोगों की मदद करते है। कोर्ट ने भ्रष्टाचार की तुलना कैंसर से की है।
यह भी पढ़ें

सचिन पायलट की इस मांग को जल्द पूरा करेगी भजनलाल सरकार, वासुदेव देवनानी ने CM को सौंपी रिपोर्ट

DOIT में भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला

याचिकाकर्ता शर्मा के अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी ने न्यायालय को बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में हजारों करोड रुपए का भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन बड़े अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कार्रवाई नहीं हो रही। 17750 वाईफाई प्वाइंट के कार्य आदेश से संबंधित मामले में कुलदीप यादव राजनेट प्रोजेक्ट का प्रभारी रहा।
इसी विभाग के एक अधिकारी से उसके कार्यालय की अलमारी से सोना और ढाई करोड़ रुपए बरामद हुए। ऐसे में विभाग में पांच साल में हुए टेंडरों की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जांच कराई जाए। जांच के लिए एसीबी के डीजी ने भी सहमति दी।

Hindi News/ Jaipur / DOIT टेंडर घोटाला: हाईकोर्ट ने कहा- कैंसर की तरह फैल रहा भ्रष्टाचार; इन फाइलों को खंगालेगी ACB

ट्रेंडिंग वीडियो