scriptकर्नाटक चुनावों में जीत का मारवाड़ कनेक्शन…! ‘Hickey-Pikki’ को लेकर उत्साहित है ‘Rajasthan Congress’ | Rajasthan Hickey-Pikki community has important role in Karnataka victory Congress Feel Marwar special feature | Patrika News
जयपुर

कर्नाटक चुनावों में जीत का मारवाड़ कनेक्शन…! ‘Hickey-Pikki’ को लेकर उत्साहित है ‘Rajasthan Congress’

Rajasthan Hickey-Pikki Role in Karnataka’s victory : दरअसल इसकी एक वजह राजस्थान के मारवाड़ इलाके के हक्की-पिक्की समुदाय को माना जा रहा है।

जयपुरMay 14, 2023 / 01:00 pm

Navneet Sharma

Rajasthan Hickey-Pikki Role in Karnataka's victory

2023 assembly elections

Rajasthan Hickey-Pikki Role in Karnataka’s victory : कर्नाटक चुनाव का परिणाम शनिवार को आ गया। अब अगला पड़ाव राजस्थान है। राजस्थान सहित पांच राज्यों में इसी साल दिसम्बर में चुनाव होने हैं। राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में एक ही समय में चुनाव होने हैं। कर्नाटक चुनाव में मिली जीत को राजस्थान से जोड़कर देखा जा रहा है और इसको लेकर कांग्रेस नेताओं में खासा उत्साह भी दिखाई दे रहा है। दरअसल इसकी एक वजह राजस्थान के मारवाड़ इलाके के हक्की-पिक्की समुदाय को माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

पायलट की विरोधियों को नसीहत, 45 साल राजनीति में मेरा परिवार, फूटी कौड़ी का आरोप नहीं

कर्नाटक में मिली हार से भाजपा चिंतित है, क्योंकि राजस्थान का कर्नाटक से कनेक्शन सदियों से चला आ रहा है। यही वजह थी कि कर्नाटक में वोटिंग वाले दिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने करीब साढ़े छह घंटे उदयपुर-जोधपुर में बिताए थे और अपने भाषण में उन्होंने इस इलाके के कर्नाटक में जाकर बसने वालों लोगों का जिक्र भी किया। राजस्थान के पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर और डूंगरपुर जिले के काफी लोग कर्नाटक में रहते हैं। यहां के आदिवासी कर्नाटक में जाकर बस चुके हैं। उन्हें वहां हक्की-पिक्की समुदाय के नाम से जाना जाता है। इनको रिझाने की भी पीएम ने दस मई को कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक में जीत के बाद ‘CM Ashok Gehlot’ का ‘Rahul Gandhi’ को लेकर बड़ा बयान

चेहरे की लड़ाई भी भारी
भाजपा ने कुछ समय यह ट्रेंड चलाया है कि स्थानीय चेहरों की जगह पीएम नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। कई राज्यों में यह देखने को भी मिला है। राजस्थान में भी ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं, लेकिन यहां चेहरों की लड़ाई लंबी है। करीब आठ नेता ऐसे हैं, जिनमें सीएम बनने की इच्छा प्रबल है। यह नेता एक-दूसरे को सपोर्ट करने की जगह आपस में ही काट करने में लगे हुए हैं। ऐसे में यदि यह लड़ाई लंबी चली तो पार्टी को नुकसान का डर है।

Hindi News / Jaipur / कर्नाटक चुनावों में जीत का मारवाड़ कनेक्शन…! ‘Hickey-Pikki’ को लेकर उत्साहित है ‘Rajasthan Congress’

ट्रेंडिंग वीडियो