scriptTrain cancelled: राजस्थान में भारी बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, आज भी 6 ट्रेन रद्द, 7 का रूट बदला | Rajasthan Heavy Rain: Rail traffic affected due to heavy rain in Rajasthan, 6 trains cancelled today | Patrika News
जयपुर

Train cancelled: राजस्थान में भारी बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, आज भी 6 ट्रेन रद्द, 7 का रूट बदला

Train cancelled in Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई जगह पटरियों पर पानी भर जाने से रेल यातायात ठप है।

जयपुरAug 07, 2024 / 10:37 am

Anil Prajapat

Train cancelled in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश के कारण में सड़क के साथ-साथ रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण आज भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। बता दें कि भारी बरसात के कारण जोधपुर मंडल के केरला-पाली-बोमादड़ा के बीच पटरियों पर पानी भर जाने से रेल यातायात पूरी तरह से ठप है। मंगलवार को भी 10 ट्रेनें रद्द रही थी और 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया था।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जोधपुर मंडल के केरला-रोहट, मारवाड़ खारा-मारवाड़ बीठडी व फलोदी-मलार के बीच पानी भराव होने के कारण रेल यातायात प्रभावित है। इसके अलावा कई और रूट पर भी पानी भरा हुआ है। ऐसे में आज 6 ट्रेन रद्द और एक ट्रेन आंशिक रद्द की गई। वहीं, 7 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है।

ये ट्रेन रद्द

रेलवे के अनुसार आज जोधपुर-साबरमती (12461), जोधपुर-साबरमती (14821), जोधपुर-भीलड़ी (04841), भीलड़ी-जोधपुर (04842) और साबरमती-जोधपुर (12462) रद्द रहेगी। वहीं, साबरमती-जोधपुर (14822) 8 अगस्त 2024 को रद्द रहेगी। इसके अलावा जैसलमेर-काठगोदाम (15013) आज जैसलमेर-जोधपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

Heavy Rainfall: राजस्थान के सात जिलों में बाढ़ के हालात, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इन ट्रेनों के रूट बदले

वलसाड-जोधपुर (19055) परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी, बेंगलुरु-जोधपुर (16508) परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी, पुणे-बीकानेर (20476) परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी, जोधपुर-बेंगलुरु (16533) परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना, जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल (19224) परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना, लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल (07054) परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना और जोधपुर-इंदौर (14801) परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर चलेगी।

मंगलवार को भी कई ट्रेन रही थी रद्द

बता दें कि जोधपुर मंडल के केरला-पाली-बोमादड़ा के बीच पटरियों पर पानी भर जाने के कारण 4 ट्रेन रद्द, 9 आंशिक रद्द और 14 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए थे। वहीं, बिलाड़ा पीपाड़ रेलखंड में भी पटरियों पर जल भराव होने के कारण 6 ट्रेन रद्द रही थी। रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बोमादड़ा में 18 बसों की व्यवस्था कर 1380 यात्रियों को जोधपुर पहुंचाया गया था। पाली मारवाड़ स्टेशन पर 490 यात्रियों के लिए 8 बसों की व्यवस्था की गई थी।

Hindi News/ Jaipur / Train cancelled: राजस्थान में भारी बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, आज भी 6 ट्रेन रद्द, 7 का रूट बदला

ट्रेंडिंग वीडियो