इससे पहले प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
बीकानेर में दिन का तापमान 40.3 और जैसलमेर में दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। जयपुर सहित 20 से अधिक शहरों में दिन का पारा 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। ऐसे में गर्मी के कारण दिन में लोगों के पसीने छूट गए है। हालांकि, सुबह और शाम को हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। ऐसे में एक बार फिर बारिश होने से दिन के तापमान में गिरावट होगी।
तीन दिन इन जिलों में होगी बारिश
26 सितंबर: प्रदेश के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में गुरुवार को बारिश की संभावना है। 27 सितंबर: प्रदेश के 23 जिलों में शुक्रवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली में बारिश की संभावना है। 28 सितंबर: प्रदेश के 24 जिलों में शनिवार को बारिश होने की संभावना है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, उदयपुर, जालोर और पाली जिला शामिल है।
Rajasthan Monsoon Withdrawal: अक्टूबर के पहले सप्ताह मानसून की विदाई
मौसम केन्द निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 26 से 28 सितंबर तक मानसून की आखिरी बारिश होगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर जिले से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरे प्रदेश से मानसून विदा होगा।