एसओजी ने एसआई भर्ती प्रकरण में दो दिन पहले टोंक के अलीगढ़ निवासी आरोपी हनुमान मीना को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने 15 लाख रुपए में थानेदार व 9 लाख रुपए में पटवारी के लिए डमी अभ्यर्थी उपलब्ध करवाता था। यहां तक कि उसने प्रतियोगी परीक्षा के अनुसार डेढ़ लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक की रेट रख रखी थी। एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।
इन परीक्षाओं में मूल अभ्यर्थियों की जगह बैठाए डमी अभ्यर्थी
द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 - मूल अभ्यर्थी रामलाल मीणा (निवासी बिलोता, टोंक)
- डमी अभ्यर्थी प्रवीण बिश्नोई (निवासी सांचौर)
- परीक्षा सेंटर टोंक
- 10 लाख रुपए में सौदा तय किया
- परीक्षा में चयन हो जाने के बाद दस्तावेज जांच में पकड़ा गया
- टोंक कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ
एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018 - मूल अभ्यर्थी उग्रसेन मीना (निवासी बिलोता, टोंक)
- डमी अभ्यर्थी नरेश कुमार बिश्नोई (डमी बन टाईप टेस्ट दिया)
- डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय हुआ
- परीक्षा सेंटर जयपुर
- वर्तमान में जलदाय विभाग केशोराय पाटन जिला बूंदी में पदस्थापित
एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018 - मूल अभ्यर्थी राजेन्द्र मीना (निवासी अलीनगर, टोंक)
- डमी अभ्यर्थी मोहनलाल बिश्नोई (निवासी धोरीमन्ना, बाड़मेर)
- डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय हुआ (डमी बन टाईप टेस्ट दिया)
- परीक्षा सेंटर जयपुर
- वर्तमान में सचिवालय में नौकरी कर रहा है
एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018 - मूल अभ्यर्थी सतपाल मीना (निवासी खेडा, सवाईमाधोपुर)
- डमी अभ्यर्थी मोहनलाल बिश्नोई (निवासी धोरीमन्ना, बाड़मेर)
- डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय हुआ (डमी बन टाईप टेस्ट दिया)
- परीक्षा सेंटर जयपुर
- वर्तमान में कलेक्ट्रेट बारां में पदस्थापित
एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018 - मूल अभ्यर्थी मस्तराम मीना (निवासी समेदी, बूंदी)
- डमी अभ्यर्थी मोहनलाल बिश्नोई (निवासी धौरीमन्ना, बाड़मेर)
- डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय हुआ (डमी बन टाईप टेस्ट दिया)
- परीक्षा सेंटर जयपुर
- वर्तमान में पीडब्ल्यूडी बालोतरा में पदस्थापित
आयुर्वेदिक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2021 - मूल अभ्यर्थी हस्तीमल मीना (निवासी बिलोता, टोंक)
- डमी अभ्यर्थी नरेश कुमार बिश्नोई (डमी बनकर परीक्षा दी)
- छह लाख रुपए लिए
- परीक्षा सेंटर जयपुर
- वर्तमान में जयपुर में किसी विभाग में पदस्थापित
राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 2022