स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश
शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि प्रखर
राजस्थान अभियान के तहत आधारभूत साक्षरता और संयात्मकता (एफएलएन) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही शाला संबलन ऐप के अपडेट्स पर चर्चा की गई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति का अपडेट लेने के भी निर्देश दिए। यह पहल छात्रों के स्वास्थ्य की निगरानी और सुधार के लिए है।
ड्रॉपआउट दर को कम करना
शिक्षा सचिव ने राजकीय विद्यालयों में मेधावी छात्रों और ड्रॉपआउट छात्रों के लिए विशिष्ट योजनाएं चलाने को कहा। इसका उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना और ड्रॉपआउट दर को कम करना है।
शिक्षा विभाग के कई आला अधिकारी थे मौजूद
बैठक में मौजूद राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने भी इस दौरान अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक डा. रौनक बैरागी और सचिव राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल मूलचंद वर्मा सहित कई अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।