scriptराजस्थान को मिली 9 केंद्रीय विद्यालय की सौगात, CM भजनलाल ने पीएम मोदी का जताया आभार; जानें कहां-कहां खुलेंगे? | Rajasthan got 9 Kendriya Vidyalayas CM Bhajanlal expressed gratitude to PM Modi | Patrika News
जयपुर

राजस्थान को मिली 9 केंद्रीय विद्यालय की सौगात, CM भजनलाल ने पीएम मोदी का जताया आभार; जानें कहां-कहां खुलेंगे?

राजस्थान को 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिली है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।

जयपुरDec 07, 2024 / 01:35 pm

Lokendra Sainger

cm bhajanlal and cm bhajanalal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की सौगात दी है। जिसमें राजस्थान को 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिली है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल का ऐतिहासिक निर्णय बताया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री आपके दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान करना ऐतिहासिक निर्णय है, जिसमें राजस्थान प्रदेश में भी 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना सम्मिलित है।

CM भजनलाल ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

उन्होंने आगे लिखा कि ‘निश्चित ही यह अभूतपूर्व निर्णय ‘शिक्षित भारत, विकसित भारत’ के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार, शैक्षिक अवसंरचना के विकास एवं युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस अभिनंदनीय सौगात हेतु प्रधानमंत्री सहित भारत सरकार का आभार व धन्यवाद।’

इन जगहों पर खुलेंगे नए केंद्रीय विद्यालय

बता दें कि मोदी सरकार कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों में से राजस्थान को 9 विद्यालय आवंटित किए हैं। यह एएफएस फलौदी (जोधपुर), बीएसएफ सतराना, बीएसएफ श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर), हिंडौन सिटी (करौली), मेड़ता सिटी (नागौर), राजसमंद, राजगढ़ (अलवर), भीम (राजसमंद), महवा (दौसा) में खुलेंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान को मिली 9 केंद्रीय विद्यालय की सौगात, CM भजनलाल ने पीएम मोदी का जताया आभार; जानें कहां-कहां खुलेंगे?

ट्रेंडिंग वीडियो