scriptGOOD NEWS: राजस्थान के इन 9 शहरों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5.95 करोड़ की लागत से बनेंगे 12 बाईपास | Rajasthan good news for 9 cities of 12 bypasses will be built at a cost of Rs 5.95 crore | Patrika News
जयपुर

GOOD NEWS: राजस्थान के इन 9 शहरों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5.95 करोड़ की लागत से बनेंगे 12 बाईपास

Rajasthan News: सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 9 शहरों में 12 बाईपास की डीपीआर बनाने की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। जानें आपके शहर में कहां से निकलेगा बाईपास…

जयपुरAug 18, 2024 / 09:32 am

Lokendra Sainger

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान सरकार प्रदेश के 9 शहरों में 12 बाईपास बनाने जा रही है। बजट में इसकी घोषणा की गई थी। उसके अनुसरण में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बाईपास की डीपीआर बनाने की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। डीपीआर पर करीब 5.95 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया की प्रदेश के प्रमुख शहरों में आमजन को त्वरित यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बाईपास बनाए जाने प्रस्तावित हैं। बजट घोषणा की क्रियान्विति में इनकी डीपीआर बनाए जाने का काम शीघ्र शुरू होगा। ये बाईपास बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। बजट घोषणा में ही राजस्थान सरकार ने 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा भी की थी। इनकी भी डीपीआर बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इन एक्सप्रेस वे की लम्बाई करीब 2 हजार 756 किलोमीटर तय की गई है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: भजनलाल सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन से पहले हो गई बल्ले-बल्ले

यह भी पढ़ें

आज से इतने दिनों की छुट्टी पर रहेगा मानसून, जानें 18 से 22 अगस्त तक की भविष्यवाणी

शहर- बाईपास

  • भरतपुर- बरसों से बरसों से त्योगा
  • भरतपुर- लुधावई टोल से तुहिया वाया मुरवरा, भांडोर
  • सीकर- एनएच-52 रामू का बास से एनएच-08 कुण्डली
  • हनुमानगढ़- हनुमानगढ़-सूरतगढ़ सड़क से हनुमानगढ़ संगरिया सड़क
  • धौलपुर- एनएच-123 से एनएच – 11बी धौलपुर
  • धौलपुर- एनएच-44 से एनएच-2ए धौलपुर
  • सवाईमाधोपुर- सूरवाल से कुस्तला सवाईमाधोपुर
  • चूरू- रिंग रोड वाया तारानगर सड़क वाया बालेरी सड़क वाया रतनगढ़ सड़क वाया देपलसर सड़क से एनएच-52 चूरू
  • झुंझुनूं- मंडावा-झुंझुनूं रोड से सीकर-झुंझुनूं रोड एनएच-11 से एनएच-08 झुंझुनूं
  • झुंझुनूं- सीकर-झुंझुनूं रोड से झुंझुनूं उदयपुरवाटी रोड से झुंझुनूं-चिडवा रोड-झुंझुनूं
  • करौली- मण्डरायल-करौली- हिंडौन-मानवा (एनएच 01) (हिंडौन सिटी ) करौली
  • सुजानगढ़ (चूरू)- एनएच-58 से मेगा हाईवे(सुजानगढ़) चूरू

Hindi News/ Jaipur / GOOD NEWS: राजस्थान के इन 9 शहरों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5.95 करोड़ की लागत से बनेंगे 12 बाईपास

ट्रेंडिंग वीडियो