राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर, वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी का पेपर निरस्त
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि स्पेशन ऑपरेशन ग्रुप, जयपुर की सूचना के आधार पर शनिवार को हुई दूसरी पारी का प्रश्न-पत्र लीक होने पर रेलमगरा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया कि मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर थाना अधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में पुलिस दल ने दरीबा स्थित 132 केवी जीएसएस पर दबिश दी और संदिग्ध आरोपी तकनीकी सहायक दीपक कुमार शर्मा (30) पुत्र नंदलाल शर्मा निवासी जाखौदा, थाना सपोटरा, जिला करौली का मोबाइल चेक किया।
दीपक शर्मा के मोबाइल में वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 से संबंधित प्रश्नों के वैकल्पिक उत्तर मिले। पुलिस ने मौके पर पूछताछ की तो दीपक ने सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर सिटी निवासी पवन पुत्र श्यामलाल सैनी से यह पेपर प्राप्त होने का खुलासा किया। बताया कि यह सौदा 5 लाख रुपए में तय हुआ था। बाद दीपक ने इसी पेपर के सवालों के वैकल्पिक उत्तर 6-6 लाख रुपए में आगे अन्य अभ्यर्थियों को बेचना भी मंजूर किया।
वनरक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की आशंका, मोबाइल में मिला उत्तर लिखी पर्ची का फोटो
पांच जिलों से नौ आरोपी पकड़े
सवालों के वैकल्पिक उत्तर परीक्षा समय से पूर्व वॉट्सएप पर मंगवाने और आगे दूसरे अभ्यर्थियों को बेचने के मामले में तहकीकात कर रविवार को पुलिस ने विद्युत कर्मचारी दीपक शर्मा सहित कुल 9 आरोपियों को डिटेन किया। शर्मा के अलावा पवन पुत्र रामलाल माली निवासी महुवा खुर्द गंगापुरसिटी (सवाईमाधोपुर), जितेन्द्र पुत्र लक्ष्मीचंद सैनी निवासी जाखौदा (करौली), हेमराज उर्फ हेतराम पुत्र हजारीलाल मीणा निवासी अजयपुरा (दौसा), गिरिराज पुत्र मूलचंद मीणा निवासी थली (जयपुर), योगेन्द्र पुत्र कप्तान जाट निवासी टोहिला (भरतपुर), राजेश पुत्र अर्जुनलाल मीणा निवासी हीरापुर (जयपुर), सांवलराम पुत्र कल्याणमल मीणा निवासी हीरापुर (जयपुर), मनीष पुत्र सीताराम सैनी निवासी बागड़ोली (सवाईमाधोपुर) एवं विजेन्द्र पुत्र श्रीलाल सैनी निवासी जाखौदा (करौली) को हिरासत में लिया है। इस मामले में एक और आरोपी भरत चौधरी निवासी भरतपुर को पुलिस ने दिल्ली से डिटेन किया है।