scriptRajasthan : तेज गर्मी की वजह से सब्जियां हुईं महंगी, उपभोक्ता मायूस, ऑनलाइन पर और अधिक हैं कीमतें | Rajasthan Extreme Heat Vegetables Prices Hike Consumers are Disappointed Prices are Higher Online | Patrika News
जयपुर

Rajasthan : तेज गर्मी की वजह से सब्जियां हुईं महंगी, उपभोक्ता मायूस, ऑनलाइन पर और अधिक हैं कीमतें

Vegetables Prices Hike: मौसम में आया बदलाव। तेज गर्मी की वजह से राजस्थान में सब्जियों के कीमतों में जबरदस्त उछाल आया। सब्जियों के दाम ऑनलाइन पर खुदरा से दोगुना अधिक हैं।

जयपुरMay 11, 2024 / 11:44 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Extreme Heat Vegetables Prices Hike Consumers are Disappointed Prices are Higher Online

सब्जियों के कीमतों में जबरदस्त उछाल

Vegetables Prices Hike : मौसम में तेजी हो रहे बदलाव के साथ ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। तापमान में बढ़ोतरी के साथ बाजार में लोकल सब्जियों की आवक घट रही है। सप्ताहभर में हरी सब्जियों की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं। सब्जियों के बढ़ते दाम से उपभोक्ता परेशान हो गया है।

अदरक हुआ महंगा, ऑनलाइन बिक्री का रेट और अधिक

करेला, गोभी, मिर्च, अदरक जैसी सब्जियों की कीमतें सामान्य से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। हालांकि थोक और खुदरा भावों का अंतर बहुत ज्यादा है, जिसके चलते आम ग्राहक पर मंहगाई की मार पड़ रही है। थोक मंडी में अदरक 105 रुपए किलो है, वहीं कॉलोनियों की दुकानों पर 150 से 200 रुपए प्रति किलो बिक रही है। ऑनलाइन बिक्री की बात करें तो इसके दाम 285 रुपए प्रति किलो तक हैं।

जयपुर में यहां से हो रही आवक

फिलहाल जयपुर की मंडियों में चौमूं, चंदवाजी, शाहपुरा, बगरू, वाटिका से सब्जियों की आवक हो रही है। पिछले दो-तीन दिन से आवक में कमी आई है, जिससे भावों में थोड़ी तेजी देखने को मिली है।
सब्जीथोक लोकल मंडीठेलेऑनलाइन
टमाटर 12 Rs20 Rs25 Rs40 Rs
मिर्च 25 Rs50 Rs60 Rs120 Rs
अदरक 105 Rs180 Rs 200 Rs285 Rs
लौकी 15 Rs30 Rs35 Rs70 Rs
करेला 20 Rs40 Rs50 Rs110 Rs
कद्दू 8 Rs25 Rs30 Rs40 Rs
भिंडी 25 Rs60 Rs70 Rs160 Rs
बैंगन 20 Rs40 Rs50 Rs70 Rs
गोभी 40 Rs60 Rs70 Rs110 Rs
यह भी पढ़ें —

सिंधी भाषा पर नया अपडेट, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार होगा सिलेबस, कमेटी का गठन

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan : तेज गर्मी की वजह से सब्जियां हुईं महंगी, उपभोक्ता मायूस, ऑनलाइन पर और अधिक हैं कीमतें

ट्रेंडिंग वीडियो