एडीजी ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयन होने वाले मनीष कुमार मीणा, दिनेश कुमार मीणा व दीपक कुमार मीणा तीनों सगे भाई हैं। आरोपी महेश तीनों आरोपियों का ममेरा भाई है। गिरोह का सरगना मनीष है। मनीष ने साथी रोशनलाल के साथ मिलकर परिवार व रिश्तेदारों की जगह
परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयन करवाया। एसओजी ने मनीष के खिलाफ 25 हजार व दिनेश के खिलाफ 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। अभी मामले में मनीष, दिनेश व सागर फरार हैं।
इन परीक्षाओं में इनकी जगह बैठा डमी
-दीपक मीणा की जगह उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में रोशनलाल मीणा बैठा, जिसमें दीपक मीणा लिखित परीक्षा में पास हो गया। -दीपक मीणा के भाई मनीष मीणा की जगह लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में रोशनलाल बैठा, जिसमें मनीष मीणा का उप निरीक्षक में चयन हो गया। वर्ष 2020 से इंटेलिजेंस में उप निरीक्षक पद पर कार्यरत है और वर्तमान में फरार है।
-फरार चल रहे दिनेश कुमार मीणा की जगह व गिरफ्तार महेश कुमार मीणा की जगह लिपिक ग्रेड-सेकंड की लिखित परीक्षा में रोशनलाल बैठा था, जिसमें दोनों का चयन हो गया था। वर्तमान में दोनों वाणिज्यिक कर विभाग दौसा में नौकरी कर रहे हैं।
-कंचनलाल मीणा व सागर मीणा की जगह पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा में रोशनलाल मीणा बैठा था, जिसमें दोनों का चयन हो गया था। वर्तमान में कंचनलाल अलवर व सागर अजमेर में कार्यरत है।