scriptRajasthan Elections 2023 : शांति धारीवाल-महेश जोशी-धर्मेन्द्र राठौड़ पर अपडेट, जानें क्यों नहीं मिला रहा टिकट | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Elections 2023 : शांति धारीवाल-महेश जोशी-धर्मेन्द्र राठौड़ पर अपडेट, जानें क्यों नहीं मिला रहा टिकट

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान में कांग्रेस ने अब तक 156 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। पर शांति धारीवाल-महेश जोशी-धर्मेन्द्र राठौड़ को मौका (Ticket) नहीं मिल रहा है। जानें क्यों?

जयपुरNov 01, 2023 / 02:45 pm

Sanjay Kumar Srivastava

shanti_dhariwal_mahesh_joshi_dharmendra_rathore.jpg

Shanti Dhariwal – Mahesh Joshi – Dharmendra Rathore

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान में कांग्रेस लगातार अपनी लिस्ट जारी कर रही है। मंगलवार को कांग्रेस ने दो लिस्ट जारी की। पर सवाल है कि शांति धारीवाल-महेश जोशी-धर्मेन्द्र राठौड़ को कब मिलेगा टिकट। तीनों नेता अपने नाम की घोषणा को लेकर इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके नाम का एलान होगा। कोटा उत्तर से शांति धारीवाल, हवामहल से महेश जोशी और राजस्थान पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ पर अब तक कोई निर्णय नहीं किया है। बताया जा रहा है कि उनके टिकट में सबसे बडा रोड़ा पिछले साल 25 सितम्बर को विधायक दल की बैठक के सामानांतर बैठक कर पार्टी का अनुशासन तोड़ने का है। जिसके लिए इन तीनों नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। माना जा रहा है कि आलाकमान की नाराजगी के चलते इन तीनों को टिकट मिलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। इनके अलावा मंत्री हेमाराम चौधरी और लालचंद कटारिया चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं और जाहिदा खान का भारी विरोध है।

मल्लिकार्जुन खरगे लेंगे निर्णय

15 विधानसभा सीटें हैं जिस पर कांग्रेस आलाकमान काफी दिक्कत महसूस कर रहा है। इसलिए इन 15 सीटों को होल्ड पर रखा हुआ है। CEC की तीन बैठकों के बाद भी करीब 15 सीटों पर उम्मीदवारों का विवाद नहीं सुलझ सका हैं इनमें से मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी, आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर भी शामिल हैं। इन सीटों पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे निर्णय लेंगे।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Elections 2023 : सचिन पायलट ने टोंक में भरा नामांकन, अशोक गहलोत पर दिया नया बयान, हैरान रह गई जनता

राहुल गांधी की गैरमौजूदगी की वजह से अटका फैसला

सूत्रों के अनुसार होल्ड पर रखी गई सीटों में झोटवाड़ा, पीपल्दा, लाडपुरपुरा, कामां, नागौर, झालरापाटन की सीट भी बताई जा रही है। इन सीटों पर निर्णय लेने के लिए CEC ने मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन सीटों पर निर्णय राहुल गांधी की गैरमौजूदगी के चलते नहीं लिया गया।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस की चौथी-पांचवी लिस्ट में कईयों के टिकट कटे, नेता बौखलाए, जगह-जगह विरोध शुरू

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Elections 2023 : शांति धारीवाल-महेश जोशी-धर्मेन्द्र राठौड़ पर अपडेट, जानें क्यों नहीं मिला रहा टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो