scriptRajasthan Elections 2023 : 70 से अधिक संगीन आरोप वाले प्रत्याशी इस बार लड़ रहे है चुनाव, एक पर तो है रेप का आरोप | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Elections 2023 : 70 से अधिक संगीन आरोप वाले प्रत्याशी इस बार लड़ रहे है चुनाव, एक पर तो है रेप का आरोप

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवम्बर को वोटिंग होगी। इस बार विधानसभा चुनाव में 70 से अधिक संगीन आरोप वाले प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जानकर चौंक जाएंगे।

जयपुरNov 20, 2023 / 10:32 am

Sanjay Kumar Srivastava

rajasthan_elections_2023.jpg

Rajasthan Elections 2023

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार 23 नवम्बर को खत्म हो रहा है। 25 नवम्बर को वोटिंग होगी। इस बार आश्चर्यजनक बात यह है कि अपराध बड़ा चुनावी मुद्दा होने के बावजूद विधानसभा चुनाव के लिए इस बार महिला अत्याचार, हत्या और हत्या का प्रयास जैसे संगीन आरोप वाले प्रत्याशियों की संख्या पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक है। इस बार संगीन आरोप वाले प्रत्याशियों की संख्या 70 से अधिक है, जबकि पिछली बार यह संख्या 60 के आसपास बताई गई थी। इस बार 45 विधानसभा क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां तीन या तीन से अधिक प्रत्याशी दागी हैं। राजनीति में धनबल-बाहुबल के गठजोड़ पर चिंता जाहिर किए जाने और सुप्रीम कोर्ट के दागियों को सदनों में पहुंचने से रोकने के प्रयासों के बावजूद ऐसे प्रत्याशियों पर लगाम नहीं लग पा रही है। पिछले चुनाव में तो कुछ ऐसे मामले भी सामने आए, जहां मतदाताओं ने अपराधी प्रवृत्ति वालों के कारण वोट डालने जाने में भी डर का इजहार किया।

चुनाव सुधार के लिए प्रयासरत एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स एडीआर व इलेक्शन वॉच संगठनों की रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि दागियों को टिकट देने के मामले में राजनीतिक दलों पर सुप्रीम कोर्ट तक के आदेशों का कोई असर नहीं हुआ है।


इनके खिलाफ 10 से अधिक मामले

खाजूवाला में एक उम्मीदवार के खिलाफ 22 मामले। इनमें से 19 धोखाधड़ी व दो चोरी के मामले।
गंगापुर सिटी में एक उम्मीदवार के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास सहित 16 मामले।
कोटा में प्रमुख दल के एक प्रत्याशी के खिलाफ हत्या व साम्प्रदायिकता बढ़ाने के आरोप सहित 14 मामले।
छबड़ा में एक प्रत्याशी के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित 13 मामले।
सवाईमाधोपुर में प्रमुख दल के एक प्रत्याशी के खिलाफ हत्या का प्रयास व डकैती के आरोप सहित 12 मामले।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Elections 2023 : भाजपा के बड़े चेहरों को घर में घेरने की कांग्रेस की नई रणनीति, ये दो बड़े नेता भी करेंगे प्रचार

एक पर तो रेप का भी है आरोप

एडीआर और इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार इस बार 36 प्रत्याशियों पर महिलाओं पर अत्याचार करने के आरोप हैं। एक पर तो रेप करने का भी आरोप है। परिवारजनों के ऐसे आरोपों से जूझ रहे प्रत्याशियों की संख्या इससे भी कहीं अधिक है। चार प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ हत्या का मामला लंबित होने और 34 ने हत्या का प्रयास करने के आरोप होने की जानकारी शपथ पत्र में दी है। पिछले विधानसभा चुनाव के समय हत्या का एक और हत्या के प्रयास के 9 मामले सार्वजनिक हुए, जबकि चार प्रत्याशियों पर अपहरण व एक पर महिला की इज्जत से खिलवाड़ करने का आरोप था।

17 उम्मीदवार 25 वर्ष के तो 13 की आयु 80 पार

17 उम्मीदवारों की उम्र चुनाव लड़ने के लिए तय न्यूनतम आयु 25 साल के करीब है, वहीं 13 उम्मीदवारों की आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है। सबसे अधिक आयु के उम्मीदवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल हैं।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Elections 2023 : बूंदी-दौसा से राहुल गांधी की हुंकार, बोले – पीएम मोदी कहते हैं भारत में कोई जाति नहीं तब चुनाव वक्त कहां से आते हैं

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Elections 2023 : 70 से अधिक संगीन आरोप वाले प्रत्याशी इस बार लड़ रहे है चुनाव, एक पर तो है रेप का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो