15 दिसंबर 2023 को सरकार गठन के बाद योजनाओं के क्रियान्वयन और कामकाज के लिए सरकार को 93 दिन का ही समय मिला है। अब 16 मार्च से 6 जून तक लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू की गई है जो पूरे 83 दिन रहेगी। ऐसे में लगभग पौने तीन माह कामकाज और योजनाएं प्रभावित होगी।
नवंबर-दिसंबर में इन निकायों में होने हैं चुनाव
नवंबर-दिसंबर में जिन निकायों में चुनाव होने हैं उनमें भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर नगर निगम हैं। इसके अलावा ब्यावर, अलवर, भिवाड़ी, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बालोतरा, चित्तौड़गढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, मकराना, पाली, सीकर, सिरोही और टोंक नगर परिषद के चुनाव होंगे।
खाद्य सुरक्षा योजना के टेंडरों में बड़ा गड़बड़झाला, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान?
इन पालिकाओं में भी चुनाव
पुष्कर, नसीराबाद, थानागाजी, परतापुरगढ़ी, छबड़ा, मांगरोल, रूपवास, निंबाहेड़ा, रावतभाटा, राजगढ़, महुआ, सूरतगढ़, भीनमाल, बिसाऊ, पिलानी, फलौदी, कैथून, सांगोद, डीडवाना, सुमेरपुर, आमेट, नाथद्वारा, नीमकाथाना, खाटूश्यामजी, माउंट आबू, पिंडवाड़ा, शिवगंज, और कनोड़ नगर पालिका में भी चुनाव होने हैं।
साल 2025 की शुरुआत में पंचायत चुनाव
वही साल 2025 की शुरुआत में 6 हजार 759 ग्राम पंचायत के चुनाव होने हैं। हालांकि ग्राम पंचायत में केवल ग्राम पंचायत क्षेत्र में ही आचार संहिता लागू रहेगी। वहीं इसी साल नवंबर-दिसंबर में 21 जिला परिषद 222 पंचायत समितियों में चुनाव होंगे।