Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 3 दिन में और बढ़ेगी ठंड, आज इन 7 जिलों में आया IMD Double Alert
IMD Double Alert: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश में शीतलहर से शहरों में पारा गिर रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने की आशंका जताई है।
Rajasthan Weather News: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। प्रदेश में शीतलहर से शहरों में पारा गिर रहा है। सोमवार को राज्य में 16 शहरों में पारा पांच डिग्री से नीचे आ गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में माइनस 0.4 दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन में सर्दी के तेवर और तीखे होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने आज भी 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान झुंझुनूं के फतेहपुर में माइनस 0.4 दर्ज किया गया। इसके अलावा चूरू में 1.5, करौली में 1.6 और माउंट आबू में 2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
इन शहरों में पांच डिग्री से नीचे आया पारा
राजस्थान में सोमवार को 16 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। इनमें जालोर, हनुमानगढ़, चूरू, करौली, फतेहपुर, बारां, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सीकर, पिलानी, अलवर, वनस्थली, अजमेर, भीलवाड़ा, माउंट आबू और भीलवाड़ा शामिल है।
आज इन जिलों में शीतलहर का डबल अलर्ट
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के सात जिलों में शीतलहर का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैै। हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भीलवाड़ा और नागौर में येलो अलर्ट है तो सीकर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
राजस्थान में 19 दिसंबर तक रहेगा शीतलहर
मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में 19 दिसंबर तक शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। सर्दी में इस बार कोहरा का असर दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बारिश नहीं होने से हवा में नमी है।
वहीं, इस बार पश्विमी विक्षोभ भी नहीं आए हैं। इस कारण कोहरे का असर दिखाई नहीं दे रहा है। आगामी तीन या चार दिन बाद प्रदेश के कुछ इलाकों में इसका असर दिखेगा।