scriptRajasthan Election: प्रदेश में चुनावी मेला, मगर इस बार नहीं प्रत्याशियों का ‘रेला’ | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Election: प्रदेश में चुनावी मेला, मगर इस बार नहीं प्रत्याशियों का ‘रेला’

नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। कुल 2365 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिसमें से 490 उम्मीदवारों ने अंतिम दिन नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब 1875 प्रत्याशी मैदान में हैं।

जयपुरNov 11, 2023 / 02:41 pm

Umesh Sharma

Rajasthan Election: प्रदेश में चुनावी मेला, मगर इस बार नहीं प्रत्याशियों का 'रेला'

Rajasthan Election: प्रदेश में चुनावी मेला, मगर इस बार नहीं प्रत्याशियों का ‘रेला’

नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। कुल 2365 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिसमें से 490 उम्मीदवारों ने अंतिम दिन नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब 1875 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में 200 विधानसभा सीटों पर 2294 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, इसमें 2105 पुरुष उम्मीदवार और 189 महिला उम्मीदवार थीं।

तस्वीर साफ होने के बाद प्रदेश की 9 विधानसभा सीट्स ऐसी हैं, जहां निर्वाचन विभाग को दो ईवीएम मशीनें लगानी होंगी। सर्वाधिक 18 प्रत्याशी झोटवाड़ा सीट से चुनाव मैदान में हैं। इसे अलावा राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में 17 प्रत्याशी और रामगढ़, नदबई, गंगानगर, सांगानेर, गंगापुरसिटी और सीकर में 16-16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। इन सभ जगहों पर विभाग वोटिंग के लिए दो-दो मशीनें लगाएगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो कि 6 नवंबर तक चली। 200 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2365 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई। इसमें 396 नामांकन पत्र निरस्त किए गए, पूरे राज्य में मतदान एक चरण में 25 नंवबर को होगा, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Election: प्रदेश में चुनावी मेला, मगर इस बार नहीं प्रत्याशियों का ‘रेला’

ट्रेंडिंग वीडियो