scriptकांग्रेस को बड़ा झटका, बाड़ी विधायक मलिंगा भाजपा में शामिल, कहा-मुझे परेशान किया जा रहा था | Rajasthan Election 2023: MLA Giriraj Malinga Joins BJP Party Will Now Get Ticket From Bari | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस को बड़ा झटका, बाड़ी विधायक मलिंगा भाजपा में शामिल, कहा-मुझे परेशान किया जा रहा था

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव के नामांकन के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज मलिंगा भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यसभा के पूर्व सांसद नारायण पंचारिया ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।

जयपुरNov 05, 2023 / 05:15 pm

Umesh Sharma

कांग्रेस को बड़ा झटका, बाड़ी विधायक मलिंगा भाजपा में शामिल, कहा-मुझे परेशान किया जा रहा था

कांग्रेस को बड़ा झटका, बाड़ी विधायक मलिंगा भाजपा में शामिल, कहा-मुझे परेशान किया जा रहा था

Rajasthan election 2023 जयपुर। विधानसभा चुनाव के नामांकन के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज मलिंगा भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यसभा के पूर्व सांसद नारायण पंचारिया ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।

भाजपा में शामिल होने के बाद मलिंगा ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैं काफी दिनों से कांग्रेस में था और मुझे तंग किया गया। मुझे बेवजह परेशान किया गया। जेईएन और एईएन से मारपीट मामले में मेरा कहीं पर भी कोई नाम नहीं था, लेकिन पहले FIR दी जाती है और फिर उसकी फेक्चुअल रिपोर्ट मुख्यमंत्री और डीजीपी कार्यालय ने मंगाई। इसके बाद देर रात पर्चा बयान के आधार पर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाता है। मैं मुख्यमंत्री से कह कहकर परेशान हो गया कि आप मेरी जांच तो बदलो, जबकि मेरी सरकार में रहकर मुझ पर मुकदमे लगाए गए। मलिंगा ने कहा कि अब मुझे कांग्रेस के टिकट की जरूरत नहीं है। मैंने पीएम मोदी की रीति देखकर भाजपा ज्वाइन की है। मुझे भाजपा पर विश्वास है। मलिंगा के अलावा बाल कल्याण समिति धौलपुर के रवि पचौरी, कांग्रेस कमेटी धौलपुर के जिला उपाध्यक्ष मुस्ताक अहमद खान, जिला कांग्रेस कमेटी धौलपुर के दीप सिंह कुशवाह, धौलपुर यूथ कांग्रेस के जिला सचिव मांगीलाल शर्मा और कांग्रेस कमेटी धौलपुर के जिला महामंत्री रामवरण शर्मा भी भाजपा में शामिल हुए।

बाड़ी से मिल सकता है टिकट

भाजपा ने अब तक 197 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बाड़मेर और पचपदरा के अलावा धौलपुर की बाड़ी सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में भाजपा मलिंगा को बाड़ी से टिकट दे सकती है।

आप नेता भ्रष्टाचार में लिप्त

मलिंगा के साथ आप पार्टी युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सिंह भी भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नेता ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। अपने आप को कट्टर ईमानदार बताने वाले लोग आज देश के सबसे बड़े न्यायालय और जांच एजेंसी की जांच से पीछे हट रहे हैं, इसलिए हम सब युवाओं ने निर्णय लिया कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के साथ भाजपा के साथ जुड़ेगे।

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस को बड़ा झटका, बाड़ी विधायक मलिंगा भाजपा में शामिल, कहा-मुझे परेशान किया जा रहा था

ट्रेंडिंग वीडियो