scriptराजस्थान में अब ई-मित्र पर जाने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, भजनलाल सरकार बना रही है ये बड़ा प्लान | rajasthan e-mitra services Bhajanlal government making big plan Employment Opportunities | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में अब ई-मित्र पर जाने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, भजनलाल सरकार बना रही है ये बड़ा प्लान

Jaipur News: इसके पीछे मकसद है कि ई-मित्र पर दी जाने वाली सेवाएं लोगों के घर तक पहुंचे। साथ ही इससे ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार से भी जुड़ सकेंगे।

जयपुरOct 27, 2024 / 11:51 am

Alfiya Khan

Rajasthan Government Initiatives

file photo

जयपुर। आपको ई-मित्र पर जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि ई-मित्र आपके पास चलकर आएगा। प्रदेश में जल्द ही मिनी ई-मित्र की शुरुआत होने जा रही है, जो मोबाइल पर भी संचालित होगा। राज्य सरकार इस नए कांसेप्ट पर काम कर रही है। इसके तहत मोबाइल ई-मित्र खोले जाएंगे। इसमें 600 में से वे सेवाएं उपलब्ध होंगी, जो मोबाइल पर आसानी से संचालित हो सकती हैं।
इसके पीछे मकसद है कि ई-मित्र पर दी जाने वाली सेवाएं लोगों के घर तक पहुंचे। साथ ही इससे ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार से भी जुड़ सकेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआईटी) प्रायोगिक तौर पर इसका संचालन शुरू करने पर काम कर रहा है। जिसके पास जनाधार कार्ड होगा, वही इससे जुड़ सकेगा।
यह भी पढ़ें

रिश्वत लेते ई-मित्र संचालक को रंगे हाथों पकड़ा, तहसीलदार के लिए मांग रहा था घूस

जनता तक सुविधा नहीं पहुंचाई तो सस्पेंड

प्रस्तावित ड्राफ्ट के तहत ऐसा ‘मिनी ई-मित्र’ संचालनकर्ता, जिसका एक माह में शून्य ट्रांजेक्शन होगा, उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। नए कांसेप्ट में वे ही लोग जुड़ें, जिन्हें वास्तव में रोजगार की जरूरत हो और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाएं। जुर्माना चुकाने के बाद ही लाइसेंस बहाल किया जाएगा।

वॉलेट के जरिए भुगतान

मिनी ई-मित्र प्री-पेड मोड में संचालित होगा। हर के पास ई-मित्र वॉलेट होगा। डीओआईटी को इसके ट्रांजेक्शन की जानकारी रहेगी। संचालनकर्ता को कमीशन भी इसी के जरिए मिलेगा।
-यूपीआइए, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान होगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में अब ई-मित्र पर जाने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, भजनलाल सरकार बना रही है ये बड़ा प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो