पूर्वी
राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। कोटा, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है। इधर, बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश धौलपुर में हुई। धौलपुर के राजाखेड़ा में पांच इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।
भारी बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी घुस गया। हाल ये था कि लोग घरों में कैद होकर रह गए। धौलपुर शहर में 71 और झालावाड़ के अकलेरा में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इन 2 जिलों में छुट्टी घोषित
तेज बारिश को देखते हुए जिला कलक्टर ने धौलपुर (Dholpur School Holiday) में आगामी आदेश तक कक्षा एक से कक्षा बारह तक कक्षाओं की छुट्टी कर दी है। इसी तरह अजमेर (Ajmer School Holiday) कलक्टर ने भी गुरूवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
छीपाबड़ौद में 3.2 इंच बारिश, कोटा में बादल छाए रहे
हाड़ौती अंचल के बारां जिले में अच्छी बरसात हुई। बारां शहर समेत जिलेभर में बरसात का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बरसात से जनजीवन के साथ फसलों में भी नुकसान की स्थिति बनती जा रही है। सर्वाधिक बरसात छीपाबड़ौद में दर्ज की गई है। छीपाबड़ौद में 86 एमएम, अटरू में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।