राजस्थान आज अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रदेशभर में समारोह आयोजित हो रहे हैं। साथ ही इस दिन प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर भी एंट्री फ्री है।
जयपुर•Mar 30, 2024 / 04:09 pm•
Supriya Rani
राजस्थान आज अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रदेशभर में समारोह आयोजित हो रहे हैं। साथ ही इस दिन प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर भी एंट्री फ्री है। आज से करीब 75 साल पहले 22 रियासतों को मिलाकर राजस्थान का गठन हुआ था। सरदार वल्लभभाई पटेल ने 30 मार्च, 1949 को जयपुर में एक समारोह के दौरान राजस्थान का उद्घाटन किया था। क्षेत्रफल की दृष्टि से ये देश का सबसे बड़ा राज्य हैं। जबकि जनसंख्या के दृष्टि से सातवां सबसे बड़ा राज्य है। स्थापना दिवस के मौके पर हम आपको राजस्थान के टॉप 10 पर्यटक स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत के इतिहास को सदियों से खुद में समेटे हुए हैं।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान स्थापना दिवस : राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान…तो इन टॉप 10 पर्यटन स्थलों को ना करें मिस