यह भी पढ़ें – New District In Rajasthan- नए संभागों की घोषणा से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर से आउट होंगे कई जिले
17 साल में बने तीन जिले
प्रदेश में 30 से 33 जिले बनने में करीब 17 साल लगे। इसमें जुलाई, 1994 में श्रीगंगानगर से अलग कर हनुमानगढ़ को प्रदेश का 31वां जिला बनाया गया। इसके करीब तीन साल बाद जुलाई, 1997 को सवाईमाधोपुर से अलग करौली को प्रदेश का 32वां जिला बनाया गया। इसके बाद करीब 11 साल बाद प्रतापगढ़ को प्रदेश का 33वां जिला बनाया गया। इसके लिए उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बासवाड़ा से अलग—अलग भागों को जोड़ा गया था।
दूसरी बार टूटा जयपुर
नए जिले बनाने के लिए राजधानी जयपुर को दूसरी बार तोड़ा गया है। इससे पहले दौसा को जयपुर से अलग कर जिला बनाया गया था। अब जयपुर जिले को चार भागों में विभाजित कर जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, अजमेर रोड पर दूदू और दिल्ली रोड पर कोटपूतली को नया जिला बनाया गया है।