scriptराजस्थान में बिजली महंगी, अगले महीने से बढ़ेगा बिजली का बिल… | Rajasthan discoms Electricity Bill Fuel Surcharge | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बिजली महंगी, अगले महीने से बढ़ेगा बिजली का बिल…

Rajasthan discoms: राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं पर दिवाली जाते ही बिल के नाम पर करंट लगने वाला है। उपभोक्ता से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर अतिरिक्त वसूली की जाएगी।

जयपुरOct 27, 2022 / 08:20 pm

Girraj Sharma

राजस्थान में बिजली महंगी, अगले महीने से बढ़ेगा बिजली का बिल...

राजस्थान में बिजली महंगी, अगले महीने से बढ़ेगा बिजली का बिल…

Rajasthan discoms: जयपुर। बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज का बोझ पड़ेगा। उपभोक्ता को नवम्बर और दिसम्बर में जारी होने वाली बिल में 21 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त राशि देनी होगी। डिस्कॉम्स प्रशासन ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए है। हालांकि कृषि श्रेणी में लगने वाले फ्यूल सरचार्ज की राशि को सरकार अनुदान के रूप में वहन कर रही है।

फ्यूल सरचार्ज के नाम पर लगातार उपभोक्ताओं की जेब काटी जा रही है। कांग्रेस सरकार में फ्यूल सरचार्ज के रूप में अब तक उपभोक्ताओं पर औसतन 69 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त भार आ चुका है। डिस्काॅम्स अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की तृतीय तिमाही अक्टूबर से दिसम्बर के लिए विद्युत विनियामक आयोग की ओर से निर्धारित गणना प्रक्रिया के अनुसार उपभोक्ताओं से वसूली योग्य फ्यूल सरचार्ज की राशि 21 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। यह राशि पिछली तिमाही जुलाई से सितम्बर, 2021 के उपभोग पर वसूलनीय है।

 

यह भी पढ़े: दिवाली पर ना हो अंधेरा, लगा दिए 271 ट्रांसफार्मर

दो समान किश्तों में वसूल किया जाएगा
डिस्काॅम्स अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि कृषि श्रेणी के अतिरिक्त अन्य उपभोक्ताओं से इस फ्यूल सरचार्ज राशि को दो समान किश्तों में नवम्बर व दिसम्बर 2022 के बिजली बिलों में वसूल किया जाएगा। कृषि श्रेणी में लगने वाले फ्यूल सरचार्ज की राशि को राज्य सरकार की ओर से अनुदान के रूप में वहन किया जाता है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बिजली महंगी, अगले महीने से बढ़ेगा बिजली का बिल…

ट्रेंडिंग वीडियो