सिद्धार्थ का पिता राजेन्द्र कुमार यादव मेजर दिग्विजय सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीपुरा जयपुर में वर्ष 2001 से शिक्षक के पद पर कार्यरत था। वह परीक्षा सह प्रभारी और बाद में परीक्षा प्रभारी भी रहा। राजेन्द्र का संपर्क राजेश खण्डेलवाल से था, जो कि रविन्द्र बाल भारती सीनियर सैकण्डरी स्कूल शांतिनगर हसनपुरा में अकाउंटेंट था। यूनिक भाबू उर्फ पंकज चौधरी, शिवरतन मोट, राजेश खण्डेलवाल ने मिलकर उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक किया।
राजेन्द्र ने गैंग के साथ मिलकर सिद्धार्थ को पेपर लीक करके पढ़वाया। 15 सितंबर 2021 को आयोजित परीक्षा में सिद्धार्थ का चयन हो गया। परीक्षा में सिद्धार्थ की मेरिट 59 आई। राजेन्द्र को पता था कि यह चयन गलत तरीके से हुआ, ऐसे में बेटे को आरपीए में उप निरीक्षक के पद पर ज्वाइन नहीं करने दिया। सिद्धार्थ अपनी पूर्व की राजकीय सेवा के पद पर कार्य करता रहा। जब एसओजी ने जांच शुरू की, तो सिद्धार्थ फरार हो गया और गिरफ्तारी से बचता रहा। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।