जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। राजस्थान के अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी झटके महसूस किए जाने की सूचना है। हालांकि कहीं से भी जान—माल के नुकसान की खबर नहीं है।
सुबह माउंट में हल्का झटका
पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार सवेरे करीब नौ बजकर 10 मिनट पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। कई लोग घरों से बाहर आ गए। इसी तरह सालगांव, अचलगढ़, आरणा, उत्तरज, शेरगांव आदि ग्रामीण क्षेत्रों से भी कंपन्न होने के समाचार मिले हैं।