एसपी देंगे मासिक रिपोर्ट प्राधिकरण के 23 मार्च को जारी आदेश के अनुसार राजस्थान सीमा में आ रहे यात्रा मार्ग में अतिक्रमण न हों, इसके लिए भरतपुर कलक्टर नियमित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगेे कि इस मार्ग में और निर्माण या अतिक्रमण नहीं हो । सिर्फ मंदिरों और इनसे जुड़े किसी निर्माण के अलावा अन्य निर्माण नहीं होने दिए जाएंगे । इस क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों के बारे में पुलिस अधीक्षक भी नियमित दौरा करेंगे । प्राधिकरण में पुलिस अधीक्षक को दौरा करने के बाद हर माह इसकी रिपोर्ट प्राधिकरण को पेश करने के आदेश भी दिए हैं ।
विकसित होगी हरियाली यात्रा मार्ग को हरित रखने के लिए राज्य वन विभाग को इस क्षेत्र में पूर्ण पौधारोपण के आदेश दिए गए हैं। विभाग इस मार्ग में लगाए जाने वाले पौधों की प्रजाति तय करेगा और इनके संरक्षण के इंतजाम भी करेगा । इन दोनों बिन्दुओं पर विभाग की ओर से प्राधिकरण में रिपोर्ट सौपी जाएगी ।