Rajasthan News: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वृद्ध महिलाओं से ठगी करने वाली ईरानी गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। गैंग के सरगना ने जयपुर में किराए पर फ्लैट ले रखा था। लग्जरी कार से पत्नी के साथ शहर में घूमता था और ठगी के जेवरात उसके पर्स में रखता था, ताकि किसी को उन पर शक न हो।
जयपुर•Apr 14, 2024 / 09:16 am•
Akshita Deora
Jaipur Crime News: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वृद्ध महिलाओं से ठगी करने वाली ईरानी गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। गैंग के सरगना ने जयपुर में किराए पर फ्लैट ले रखा था। लग्जरी कार से पत्नी के साथ शहर में घूमता था और ठगी के जेवरात उसके पर्स में रखता था, ताकि किसी को उन पर शक न हो। शातिर ठग को पत्नी सहित पुलिस ने अजमेर के पास से पकड़ा है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक कार, स्कूटी, मोटरसाइकिल जब्त की है। इनके अलावा आरोपियों के पास से नकली स्वर्णाभूषण भी बरामद किए हैं। डीसीपी ईस्ट कावेन्द्र सागर ने बताया कि भिवंडी, ठाणे, महाराष्ट्र निवासी साजिद उर्फ सिकंदर और उसकी पत्नी जेहरी कनीज को गिरफ्तार किया है। मामले में सरफू, कादिर और आरोपी के भाई मुसा की पुलिस तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि आरोपियों ने 27 मार्च को श्याम नगर व मानसरोवर और 29 मार्च को जवाहर नगर, आदर्श नगर, मोती डूंगरी और अशोकनगर इलाके में पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिलाओं से सोने के गहने ठगे थे। आरोपियों को पकड़ने में डीएसटी ईस्ट के हेड कांस्टेबल अविनाश, तकनीकी शाखा के गौरव व कांस्टेबल इस्लाम खान की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
Hindi News / Jaipur / दिल्ली और जयपुर की कई बुजुर्ग महिलाओं के साथ घिनौना काम करने वाला सिरफिरा पकड़ा, दो गर्लफ्रैंड तलाश करती थीं शिकार….