रोहित गैंग ने करवाई हत्या: डीजीपी
डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि गोगामेड़ी की हत्या रोहित गोदारा गैंग ने करवाई है। गैंग ने ही हत्या की जिम्मेदारी ली है। बीकानेर में बदमाशों के संपर्क सूत्रों को चिह्नित किया जा रहा है। बदमाशों के ठिकानों पर धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। डीजीपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
खाचरियावास के समर्थकों को बाहर निकाला
पूर्व विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास भी हॉस्पिटल पहुंचे। इमरजेंसी में खाचरियावास अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने विरोध कर दिया। लोगों ने उनके समर्थकों को हॉस्पिटल से बाहर निकल जाने के लिए कह दिया।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड के बाद तनाव का माहौल, जयपुर में 11 बजे जुटेंगे करणी सेना समर्थक
आंखों के सामने फायर
निशांत ने बताया कि वह परिचित हेमराज के साथ स्कूटी से जा रहा था। दो युवक सामने आ गए और पिस्तौल से फायर कर दिया। इससे वह गिर गए और आरोपी स्कूटी लेकर भाग गए।
चश्मदीद ने कहा
गोगामेड़ी के घर पर घटना के समय मौजूद विक्रम सिंह ने बताया कि अंधाधुंध फायरिंग होने पर पहले लगा कि बाहर कोई पटाखा फोड़ रहा है। शूटर बाहर की तरफ भागे, तब अंदर आवाज सुनकर पहुंचे तो गोगामेड़ी खून से लथपथ पड़े थे। सामने से कुछ मजदूरों को बुलाकर उन्हें मेट्रो मास हॉस्पिटल पहुंचाया।