शेखावाटी में भीषण सड़क हादसा, वाहनों के उड़े परखच्चे, आधे घंटे की मशक्कत के बाद 3 क्रेनों से निकाले घायल
इस तरह पकड़े आरोपी
फायर मैन विजय शर्मा, चालक राहुल यादव घटना को अंजाम देने के लिए मुंह पर रुमाल बांधकर बाइक से जाते थे। रीको एरिया में फैक्ट्री में माचिस सिगरेट से आग लगाककर वापस फायर स्टेशन पर आ जाते थे। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के बाद आरोपियों का रूट मैप तैयार कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने 7 जनवरी को रिया आर्गेनिक फैक्ट्री, 29 अक्टूबर को चौहान प्लास्टिक फैक्ट्री और 24 दिसंबर को राम राम इण्डस्ट्रीज में आग लगाना स्वीकार किया।