यहां हुई कोरोना से मौत
— जयपुर के शास्त्री नगर की पेंटर कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। इस युवक को 28 अप्रेल को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
— जोधपुर के प्रतापनगर स्थित अखिल्या चौराहा निवासी 27 वर्षीय महिला को 22 अप्रेल को कोरोना पॉजिटिव आने पर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार महिला को टीबी की बीमारी भी थी।
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर 2, रामगंज 5, किशनपोल बाजार 2, सीकर हाउस — 1, आगरा रोड़ 1, गुरूनानकपुरा 1, दूदू 1, प्रताप नगर 1, पुराना जालुपुरा 1, सोड़ाला 3, चांदपोल 1, अज्ञात 2
कुल सैंपल — 108543
नेगेटिव — 100277
जांच रिपोर्ट बाकी — 5600
कुल पॉजिटिव — 2666
मरीजों की मौत — 62
पॉजिटिव से नेगेटिव — 1116
अब तक डिस्चार्ज — 714