इसके साथ ही जयपुर में दिसम्बर में होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए आमंत्रित करेंगे। ज्यादातर राजदूत को आमंत्रण भेजा जा रहा है और कोशिश कर रहे हैं कि ये सभी दिल्ली में होने वाली बैठक में आएं। इसके लिए पीएमओ के जरिए भी संदेश भेजने के लिए कहा है। दिल्ली में 30 सितम्बर और 1 अक्टूबर को रोड शो व मीटिंग होगी।
इन क्षेत्रों में चाह रहे निवेश
एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, केमिकल, पेट्रोकेमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन, ग्लास एवं सेरेमिक, हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट, पर्यटन, स्वास्थ्य, रिन्यूएबल एनर्जी, आयरन एंड स्टील, माइन एंड मिनरल्स, टैक्सटाइल, ऑटो कम्पोनेंट, कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर, जैम-ज्वेलरी, लॉजिस्टिक एंड वेयरहाउसिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, स्टोन, ऑटो एवं ईवी व अन्य।
मस्क को आमंत्रण पर आगे बात नहीं बढ़ी
एलन मस्क को भारत में बुलावे पर चर्चा होने की संभावना है। मस्क की कुछ माह पहले भारत यात्रा प्रस्तावित थी, लेकिन वे नहीं आए। बाद में उन्होंने जल्द भारत आने की बात कही थी। ढाई लाख लोगों को रोजगार देने का दावा
सरकार निवेश के लिए इच्छुक कंपनियों से ऑनलाइन प्रस्ताव भी ले रही है। इसके अलग राजनिवेश पोर्टल शुरू किया गया है। अब तक 9,98 लाख करोड़ के एमओयू प्रस्ताव आ चुके हैं। इनके लिए ढाई लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का दावा भी किया गया है। एमओयू प्रस्ताव सोलर मेन्यूफैक्चरिंग, सीमेंट, पेट्रोकेमिकल्स, आयरन एंड स्टील, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन, कपड़ा, अक्षय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से मिले हैं।