scriptभाजपा-आरएसएस नहीं, गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति दंगों के लिए जिम्मेदार-शेखावत | Rajasthan Cm Ashok Gehlot Statement On RSS Bjp Gajendra Shekhawat | Patrika News
जयपुर

भाजपा-आरएसएस नहीं, गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति दंगों के लिए जिम्मेदार-शेखावत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आरएसएस और भाजपा पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया। शेखावत ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के खिलाफ आज तक दंगे भड़काने का कोई प्रमाण नहीं मिला है।

जयपुरJun 22, 2023 / 07:11 pm

Umesh Sharma

भाजपा-आरएसएस नहीं, गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति दंगों के लिए जिम्मेदार-शेखावत

भाजपा-आरएसएस नहीं, गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति दंगों के लिए जिम्मेदार-शेखावत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आरएसएस और भाजपा पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया। शेखावत ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के खिलाफ आज तक दंगे भड़काने का कोई प्रमाण नहीं मिला है, जबकि गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति राजस्थान में दंगों के लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस की धार्मिक भेदभाव की सोच और प्रशासन की ढिलाई जिम्मेदार है।

शेखावत ने कहा कि भाजपा-आरएसएस दंगों की राजनीति में विश्वास नहीं करते। भाजपा-आरएसएस के खिलाफ आज तक दंगे भड़काने का कोई प्रमाण नहीं मिला है, जबकि गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति के चलते पहले करौली में दंगा भड़का, फिर उसके बाद भीलवाड़ा और जोधपुर में दंगे हुए। इस सरकार की नीति के चलते उदयपुर में निर्दोष कन्हैयालाल का सिर काट दिया गया। शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की हालत यह है कि दंगों की जांच और आरोपियों को पकड़ने में भी धार्मिक आधार पर भेदभाव किया जाता है। यही कारण है कि इनकी कमजोर पैरवी के चलते जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी हाईकोर्ट से छूट गए।

यह भी पढ़ें
-

पीएम मोदी के बाइडन कपल को दिए गिफ्ट में है राजस्थान का ये स्पेशल कनेक्शन, जानकर होगा गर्व

https://youtu.be/sqbrWIRKyAk

 

चुनाव आते ही गोभक्त हो जाते हैं मुख्यमंत्री
शेखावत ने कहा कि चुनाव का समय आते ही मुख्यमंत्री गोभक्त हो जाते हैं। गोदान करने का राग अलापते हैं, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि राजस्थान में लाखों गायें लंपी से मर गई थीं। उनके उपचार में उनकी सरकार पूरी तरफ विफल साबित हुई। अब सरकार ने मात्र 76 हजार मौतें लंपी से मानी हैं, जबकि इस महामारी में लाखों गायें मारी थीं।

Hindi News / Jaipur / भाजपा-आरएसएस नहीं, गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति दंगों के लिए जिम्मेदार-शेखावत

ट्रेंडिंग वीडियो